Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2022

राजस्थान में अगले 24 घंटे कड़ाके की ठंड:घने कोहरे के कारण 6 गाड़ियां भिड़ीं; 4 जनवरी बाद फिर से तेज होगी सर्दी II

राजस्थान में अगले 24 घंटे कड़ाके की ठंड:घने कोहरे के कारण 6 गाड़ियां भिड़ीं ; 4 जनवरी बाद फिर से तेज होगी सर्दी राजस्थान में इस सीजन में सर्दी के तेवर अब तक नरम ही रहे है। नए साल का वेलकम भी कड़ाके की सर्दी से न होकर सामान्य सर्दी से होगा। भले ही पिछले 2-3 दिन से उत्तरी हवाएं चलने से राजस्थान में के कुछ हिस्से शीत लहर की चपेट में आए हो और कोल्ड - डे कंडिशन बनने के साथ पारा माइनस में चला गया हो , लेकिन सर्दी के ये तेवर अगले 24 घंटे ही रहेंगे। 29 दिसंबर से राज्य में फिर से तापमान बढ़ने लगेगा और सर्द हवा और कोहरे से राहत मिलने लगेगी। इसके बाद 4 जनवरी से कड़ाके की सर्दी पड़ेगी।  वहीं ,  घने   कोहरे   का   असर   सड़कों   पर   दिखने   लगा   है।   आज   सुबह   सीकर   में   ट्रक   ने   रोडवेज   बस   के   टक्कर   मार   दी।   घने   के   कोहरे   के   कारण   छह   गा...