Skip to main content

Posts

Showing posts with the label दिनेश विश्नोई

दिनेश विश्नोई II

  सेकंड ग्रेड एक्जाम में दूसरे दिन भी डमी कैंडिडेट पकड़ा: दोस्त मुकेश की जगह दिनेश विश्नोई दे रहा था पेपर , फोटो मैच नहीं होने पर दबोचा DUMMY BOY उदयपुर में सेकेंड ग्रेड भर्ती एग्जाम में दूसरे दिन भी पंजीकृत परीक्षार्थी की जगह डमी कैंडिडेट बनकर एग्जाम देने आए एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। दिनेश विश्नोई नाम का डमी कैंडिडेट खुद भी एग्जाम की तैयारी कर रहा था। मामला शहर के बेदला के सरकारी स्कूल में बने परीक्षा केन्द्र का है जहां मुकेश कुमार मीणा की जगह पर दिनेश विश्नोई डमी कैंडिडेट बनकर पहुंचा था। दिनेश और मुकेश आपस में दोनों दोस्त हैं। मूल पंजीकृत अभ्यर्थी मुकेश कुमार मीणा था। जिसकी जगह दिनेश विश्नाई पुत्र किशनलाल विश्नोई डमी कैंडिडेट बनकर एग्जाम देने पहुंचा। पूछताछ में आरोपी दिनेश ने खुद को मुकेश का परिचित बताया। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है। दरअसल दूसरी पारी में एग्जाम कक्ष में जब इनविजिलेटर द्वारा फोटो-पहचान पत्र का सख्ती से मिलान किया जा रहा था , तभी उसे खुद के पकड़े जाने का डर लगने लगा। इसी दौरान फोटो मैच नहीं होने पर परीक्षक ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर ...