Skip to main content

दिनेश विश्नोई II

 

सेकंड ग्रेड एक्जाम में दूसरे दिन भी डमी कैंडिडेट पकड़ा:दोस्त मुकेश की जगह दिनेश विश्नोई दे रहा था पेपर, फोटो मैच नहीं होने पर दबोचा

दिनेश विश्नोई
DUMMY BOY
उदयपुर में सेकेंड ग्रेड भर्ती एग्जाम में दूसरे दिन भी पंजीकृत परीक्षार्थी की जगह डमी कैंडिडेट बनकर एग्जाम देने आए एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। दिनेश विश्नोई नाम का डमी कैंडिडेट खुद भी एग्जाम की तैयारी कर रहा था। मामला शहर के बेदला के सरकारी स्कूल में बने परीक्षा केन्द्र का है जहां मुकेश कुमार मीणा की जगह पर दिनेश विश्नोई डमी कैंडिडेट बनकर पहुंचा था। दिनेश और मुकेश आपस में दोनों दोस्त हैं। मूल पंजीकृत अभ्यर्थी मुकेश कुमार मीणा था। जिसकी जगह दिनेश विश्नाई पुत्र किशनलाल विश्नोई डमी कैंडिडेट बनकर एग्जाम देने पहुंचा। पूछताछ में आरोपी दिनेश ने खुद को मुकेश का परिचित बताया। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।

दरअसल दूसरी पारी में एग्जाम कक्ष में जब इनविजिलेटर द्वारा फोटो-पहचान पत्र का सख्ती से मिलान किया जा रहा था, तभी उसे खुद के पकड़े जाने का डर लगने लगा। इसी दौरान फोटो मैच नहीं होने पर परीक्षक ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। सुखेर पुलिस आरोपी दिनेश से पूछताछ कर रही हैं। वहीं कल भी दो डमी कैंडिडेट पकड़े गए थे।

दरअसल बुधवार को भी दूसरी पारी में एग्जाम कक्ष में जब इनविजिलेटर द्वारा फोटो-पहचान पत्र का सख्ती से मिलान किया जा रहा था, तभी उसे खुद के पकड़े जाने का डर लगने लगा। कड़ी चैकिंग देखकर वह पहले तो ​इन्विजीलेटर से पूछकर पानी पीने बाहर गया। फिर 5 मिनट बाद वापस टॉयलेट करने के लिए गया, तभी वहां से उसने दीवार कूदकर भागने का प्रयास किया। ऐसे में वहां मौजूद पुलिस जवानों ने उसका पीछा करते दबोच लिया। दूसरा मामला विद्याभवन सीनियर सैकंडरी स्कूल में पहली पारी का है। जहां मूल अभ्यर्थी प्रकाश चन्द्र लूर की जगह डमी अभ्यर्थी बनकर नरेन्द्र सिंह एग्जाम देने पहुंचा। इन्विजीलेटर द्वारा प्रवेश पत्र, फोटो व पहचान पत्र जांच में यह संदिग्ध नजर आया। फिर इसे इन्विजीलेटर और पुलिस द्वारा सच्चाई बताने के लिए दबाव बनाया गया तो इसने सच बता दिया। मूलत: बाडमेर निवासी नरेन्द्र बीएससी के बाद यहां एग्जाम की तैयारी कर रहा था।

 

आरटीओ ने बनाए 3 लाख प्रश्नों के नि:शुल्क मॉडल टेस्ट:रीट कोचिंग नहीं करने वाले गरीब अभ्यर्थियों के लिए अनूठी पहल, खुद की वेबसाइट-ऐप में किए अपलोड

करीब 3 लाख प्रश्नों के नि:शुल्क प्रैक्टिस सेट तैयार किए हैं। इसमें जीके, मेंटल एबिलिटी, मैथ, साइंस, आईटी, एजुकेशनल साइकोलॉजी और सोशल साइंस अदि सब्जेक्ट हैं। जो हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं मेंं ऑनलाइन उपलब्ध हैं। यह प्रश्न उन्होंने अपनी वेबसाइट wincompete.com और wincompete aap ऐप अपलोड किए हैं जहां कोई भी कैंडिडेट नि:शुल्क प्रेक्टिस कर सकता है।

Popular posts from this blog

आफताब श्रद्धा मर्डर Case Full Story 2023

 श्रद्धा को मारकर उसके लिव-इन पार्टनर आफताब ने आरी से ही शव के 35 टुकड़े किए थे। श्रद्धा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात कही गई है। इससे 10 दिन पहले माइटोकॉन्ड्रियल DNA रिपोर्ट में श्रद्धा के बाल और हड्‌डी के सैंपल मैच होने की पुष्टि हुई थी। वहीं, पिछले महीने आई एक और DNA जांच में महरौली और गुरुग्राम के जंगलों में पुलिस मिली हड्डियां श्रद्धा की ही निकली थीं।  26 साल की श्रद्धा जिस फ्लैट में आरोपी आफताब के साथ रहती थी, वहां मिले खून के निशान भी श्रद्धा के खून से मैच कर गए हैं। पुलिस ने श्रद्धा के पिता के सैंपल लेकर यह DNA जांच कराई थी। इस तरह पुलिस ने तीन अहम जांचों में आरोपी के खिलाफ सबूत मिलने का दावा किया है। आरोपी आफताब पूनावाला ज्यूडीशियल कस्टडी में है। आफताब ने 18 मई को श्रद्धा का मर्डर किया था  दिल्ली पुलिस के मुताबिक 28 साल के आफताब ने 18 मई को 27 साल की श्रद्धा का मर्डर कर दिया था। दोनों लिव-इन में रहते थे। आफताब ने श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए थे। इन्हें रखने के लिए 300 लीटर का फ्रिज खरीदा था। वह 18 दिन तक रोज रात 2 बजे जंगल में शव के टुकड़े फेंकने जाता था। ...

पोर्नोग्राफी को आप कैसे पहचानेंगे? How do you spot pornography?

पोर्नोग्राफी को आप कैसे पहचानेंगे ? आप कहेंगे कि कैसा बेवकूफी भरा सवाल है … सीधा सा जवाब है- देखते ही समझ में आ जाएगा , लेकिन अगर पोर्न से तस्वीरें और वीडियो हटा दें तो ? जी हां , ये पोर्न का वो नया स्वरूप है जो दिखाई नहीं देता … सुनाई देता है। यानी … ऑडियो पोर्न। ये पोर्नोग्राफी का वो बदला हुआ चेहरा है जो भारत ही नहीं , पूरी दुनिया में अभी सरकारों और कानूनों के शिकायत और कार्रवाई के दायरे से बाहर है। अमेरिका में इस तरह की ऑडियो सेक्स स्टोरीज सुनाने वाले ऐप्स 2019 के पहले से हैं। भारत में भी ये ऐप गूगल प्ले स्टोर और ऐपल स्टोर पर उपलब्ध हैं। मगर पोर्न के इस चेहरे को म्यूजिक और पॉडकास्ट स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स ने तेजी से प्रचारित किया है। दरअसल , स्पॉटिफाई जैसे इन प्लेटफॉर्म्स पर कोई भी व्यक्ति एक प्रोफाइल तैयार कर अपना पॉडकास्ट स्ट्रीम कर सकता है। इस पॉडकास्ट का कंटेंट क्या है और इसे कौन सुन पाएगा , इस पर स्पॉटिफाई की मॉनिटरिंग कागजों पर तो है , लेकिन वास्तविकता में नहीं है। पॉडकास्ट्स की भीड़ में कई ऑडियो पोर्न परोसने वाले मौजूद हैं। IT एक्ट के मुताबिक किसी भी तरह का अश्लील कं...

राजस्थान में अगले 24 घंटे कड़ाके की ठंड:घने कोहरे के कारण 6 गाड़ियां भिड़ीं; 4 जनवरी बाद फिर से तेज होगी सर्दी II

राजस्थान में अगले 24 घंटे कड़ाके की ठंड:घने कोहरे के कारण 6 गाड़ियां भिड़ीं ; 4 जनवरी बाद फिर से तेज होगी सर्दी राजस्थान में इस सीजन में सर्दी के तेवर अब तक नरम ही रहे है। नए साल का वेलकम भी कड़ाके की सर्दी से न होकर सामान्य सर्दी से होगा। भले ही पिछले 2-3 दिन से उत्तरी हवाएं चलने से राजस्थान में के कुछ हिस्से शीत लहर की चपेट में आए हो और कोल्ड - डे कंडिशन बनने के साथ पारा माइनस में चला गया हो , लेकिन सर्दी के ये तेवर अगले 24 घंटे ही रहेंगे। 29 दिसंबर से राज्य में फिर से तापमान बढ़ने लगेगा और सर्द हवा और कोहरे से राहत मिलने लगेगी। इसके बाद 4 जनवरी से कड़ाके की सर्दी पड़ेगी।  वहीं ,  घने   कोहरे   का   असर   सड़कों   पर   दिखने   लगा   है।   आज   सुबह   सीकर   में   ट्रक   ने   रोडवेज   बस   के   टक्कर   मार   दी।   घने   के   कोहरे   के   कारण   छह   गा...