Skip to main content

नाबालिग II


नाबालिग को बहन-जीजा ने रेड लाइट एरिया में बेचा:
नशे में जीजा और उसके भाई ने किया रेप, पढ़ाने के बहाने ले गए कोलकाता

जीजा ने अपनी नाबालिग साली को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ रेप किया। इसके बाद उसको डरा-धमकाकर जीजा के पिता, भाई और उसके खुद के भानजे ने भी रेप किया। आरोपी जीजा ने नाबालिग को वेश्यावृत्ति में धकेलने के लिए अपने दोस्तों से भी रेप करवाया। आरोपी का जब इतने से भी मन नहीं भरा तो उसको कोलकाता के रेड लाइट एरिया में बेच दिया। मामला धौलपुर जिले के कोतवाली थाना इलाके का है।

नशीला पदार्थ खिलाकर जीजा ने किया रेप
सीओ सिटी सुरेश सांखला ने बताया 20 दिसंबर को 16 साल की नाबालिग ने रिपोर्ट दी। उसने बताया कि साल 2020 में उसके पिता हत्या के मामले में जेल चले गए थे। उसके नाबालिग होने के कारण उसकी बहन और जीजा ने भविष्य संवारने का आश्वासन दिया और अगस्त 2020 में उसे अपने घर ले गए। कुछ दिन बाद उसके जीजा की नीयत बिगड़ने लगी। एक दिन उसके जीजा ने नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ रेप किया। इसके बाद उसका जीजा, जीजा का भाई और उसके खुद का भानजा नशीला पदार्थ खिलाकर अलग-अलग समय में उसके साथ रेप करते। इसके बाद एक दिन उसके जीजा के दोस्त प्रीतम और प्रेम सिंह निवासी धौलपुर आए। उन्होंने भी नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ गलत काम किया। उसने अपनी बहन से शिकायत की तो उसने कहा कि धीरे-धीरे सब ठीक हो जाएगा।

पढ़ाने के बहाने ले गए कोलकाता
पीड़िता ने बताया कि करीब 20 दिन बाद उसको पढ़ाने की बात कहकर उसका जीजा, बहन, जीजा का भाई और भानजा उसे अपने साथ पश्चिम बंगाल के कोलकाता ले गए, जहां उसके जीजा के पिता, मां और ताऊ मिले। उन्होंने भी बिना मेरी सहमति के अलग-अलग जगह और अलग-अलग समय में एडमिशन दिलाने की कहकर नशीला पदार्थ खिलाकर गलत काम किया।

 

Popular posts from this blog

CORANA ALERT " DECEMBER 2022 "

हल्ला चीन का , रफ्तार लैटिन अमेरिका में सबसे तेज पिछले 28 दिनों में यहां कोरोना के 87% नए केस बढ़े , WHO की रिपोर्ट में चौंकाने वाले फैक्ट्स चीन में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों की चर्चा जोरों पर है। हेल्थ एक्सपर्ट बता रहे हैं कि यहां संक्रमण अब तक की सबसे तेज रफ्तार से बढ़ रहा है , लेकिन WHO की 21 दिसंबर को जारी वीकली रिपोर्ट में चौंकाने वाली बात सामने आई है। पिछले 28 दिनों में लैटिन अमेरिकी देशों में चीन के मुकाबले दोगुनी रफ्तार से कोरोना फैल रहा है। हालांकि कोरोना से मौत के मामलों में चीन की रफ्तार अभी भी सबसे तेज है। हमने WHO की कोरोना से जुड़ी पिछली 4 वीकली रिपोर्ट पढ़ी। भास्कर एक्सप्लेनर में पेश है उन रिपोर्ट की सभी जरूरी बातें … WHO के 6 में से 4 रीजन में घट रहे कोरोना के मामले , दो रीजन में बढ़े विश्व स्वास्थ्य संंगठन दुनिया को 6 हिस्सों में बांटकर कोरोना वायरस की वीकली रिपोर्ट जारी करता है। इन 6 में से 4 क्षेत्रों में कोविड- 19 के मामले स्थिर हैं या घट रहे हैं। वहीं दो क्षेत्रों में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना बढ़ने वाले इलाकों में वेस्टर्न पैसिफिक और अमेरिका री...

tom cruise // Happy Karishmash Day

  सज गए चर्च , आज प्रार्थनाएं: आर्चबिशप का संदेश- क्रिसमस शांति और सद्भाव के संचार का शुभ संदेश देता है राजधानी में रोशनी से सभी चर्च जगमगा गए। क्रिसमस के उपलक्ष्य में प्रदेश भर के गिरजाघर सज गए हैं। बाजार में क्रिसमस ट्री , सेंटा क्लॉज ड्रेस और मुखौटों की खूब बिक्री हुई। इस दौरान सबसे ज्यादा बिक्री केक की रही। सुबह से लोग तैयार होकर गिरिजाघरों में प्रार्थनाएं करने पहुंचे। इस दिन सभी क्रिश्चियन अपने घरों व चर्च में प्रभु यीशु का जन्मोत्सव मनाया। भोपाल के आर्चबिशप डॉ. एएएस दुरईराज ने कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए सभी से त्योहार पर सावधानियां बरतने के लिए कहा है। उन्होंने सभी को क्रिसमस व नववर्ष की बधाई दी। आर्चबिशप ने क्रिसमस पर संदेश देते हुए कहा- प्रभु यीशु का जन्मोत्सव ‘ क्रिसमस पर्व ’ शांति और सद्भाव के संचार का शुभ संदेश देता है , जो पूरी मानवता को एकता , प्रेम और भाईचारे के संदेश से जोड़ता है। संत फ्रांसिस हमें क्रिसमस के दौरान पालन की जाने वाली विभिन्न परंपराओं से सादगी और पर्यावरण संरक्षण को सीखने के लिए आमंत्रित करते हैं। क्रिसमस का उल्लास हर धर्म , जाति और समुदाय म...