Skip to main content

Corona Update 2022

 

ü  कोरोना की पहली नेजल वैक्सीन को मंजूरी देने के चार दिन बाद केंद्र सरकार ने इसकी कीमत तय कर दी है। भारत बायोटेक की यह वैक्सीन सरकारी अस्पतालों में 325 रुपए में लगवाई जा सकेगी। वहीं प्राइवेट अस्पतालों में इसके लिए 800 रुपए चुकाने होंगे। यह वैक्सीन जनवरी के आखिरी हफ्ते से उपलब्ध हो जाएगी। 

ü  केंद्र ने दुनिया की पहली नेजल कोरोना वैक्सीन को 23 दिसंबर को मंजूरी दी थी। कोवैक्सिन बनाने वाली हैदराबाद की भारत बायोटेक ने इसे वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन (WUSM) के साथ मिलकर बनाया है। नाक से ली जाने वाली इस वैक्सीन को बूस्टर डोज के तौर पर लगाया जा सकेगा।

ü  नेजल वैक्सीन मौजूदा टीके से कैसे अलग है

ü  इस समय भारत में लग रही वैक्सीन के दो डोज दिए जा रहे हैं। दूसरे डोज के 14 दिन बाद वैक्सीनेट व्यक्ति सेफ माना जाता है। ऐसे में नेजल वैक्सीन 14 दिन में ही असर दिखाने लगती है।

ü  इफेक्टिव नेजल डोज न केवल कोरोना वायरस से बचाएगी, बल्कि बीमारी फैलने से भी रोकेगी। मरीज में माइल्ड लक्षण भी नजर नहीं आएंगे। वायरस भी शरीर के अन्य अंगों को नुकसान नहीं पहुंचा सकेगा।

ü  यह सिंगल डोज वैक्सीन है, इस वजह से ट्रैकिंग आसान है। इसके साइड इफेक्ट्स भी इंट्रामस्कुलर वैक्सीन के मुकाबले कम हैं। इसका एक और बड़ा फायदा यह है कि सुई और सीरिंज का कचरा भी कम होगा।

ü  इन्फेक्शन-ट्रांसमिशन ब्लॉक करेगी नेजल वैक्सीन
इस नेजल वैक्सीन का नाम iNCOVACC रखा गया है। पहले इसका नाम BBV154 था। इसकी खास बात यह है कि शरीर में जाते ही यह कोरोना के इन्फेक्शन और ट्रांसमिशन दोनों को ब्लॉक करती है। इस वैक्सीन में इंजेक्शन की जरूरत नहीं पड़ती, इसलिए इससे चोट लगने का खतरा नहीं है। साथ ही हेल्थकेयर वर्कर्स को भी खास ट्रेनिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी।

ü  प्राइमरी और बूस्टर डोज के तौर पर दी जा सकेगी
इंट्रानेजल वैक्सीन को कोवैक्सिन और कोवीशील्ड जैसी वैक्सीन्स लेने वालों को बूस्टर डोज के तौर पर दिया जाएगा। हालांकि इसे प्राइमरी वैक्सीन के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। भारत बायोटेक के मैनेजिंग डायरेक्टर और चेयरमैन डॉ. ​​​​​कृष्णा एल्ला ने कुछ समय पहले कहा था कि पोलियो की तरह इस वैक्सीन की भी 4 ड्रॉप्स काफी हैं। दोनों नॉस्ट्रिल्स में दो-दो ड्रॉप्स डाली जाएंगी।

ü  दुनिया की पहली नेजल कोरोना वैक्सीन को मंजूरी: भारत बायोटेक ने बनाई, बूस्टर डोज के तौर पर लगेगी

ü  दुनिया की पहली नेजल कोरोना वैक्सीन को भारत सरकार ने मंजूरी दे दी है। कोवैक्सिन बनाने वाली हैदराबाद की भारत बायोटेक ने इसे वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन (WUSM) के साथ मिलकर बनाया है। नाक से ली जाने वाली इस वैक्सीन को बूस्टर डोज के तौर पर लगाया जा सकेगा।

ü  मंजूरी के साथ ही सरकार ने इसे कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम में शामिल कर लिया है। भारत बायोटेक की इस नेजल वैक्सीन का नाम iNCOVACC रखा गया है। पहले इसका नाम BBV154 था। इसे नाक के जरिए शरीर में पहुंचाया जाएगा। 

ü  चीन में BF.7 वैरिएंट की हरकत देख सहमी दुनिया:वैक्सीन से बनी एंटीबॉडी को भी चकमा दे रहा

ü  चीन में एक बार फिर अस्पताल भरने लगे हैं। दवाएं खत्म हो रही हैं। सामूहिक अंतिम संस्कार किए जा रहे हैं। वजह है आग की तरह फैल रहा कोरोना वायरस। इतनी तेजी से फैल रहे संक्रमण के लिए जिम्मेदार है ओमिक्रॉन का वैरिएंट BF.7WHO के अधिकारियों का कहना है कि ये अब तक का सबसे तेज फैलने वाला वैरिएंट है। 

ü  दुनिया में कोरोना का खतरा:चीन में रोजाना 10 लाख केस, श्मशानों में 20 दिन की वेटिंग

ü  चीन में कोरोना से हालात बदतर होते जा रहे हैं। लंदन की ग्लोबल हेल्थ इंटेलिजेंस कंपनी एयरफिनिटी का दावा है कि चीन में रोजाना 10 लाख कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं। साथ ही 24 घंटे में 5 हजार मौतें हो रही हैं। ऐसा ही चलता रहा तो जनवरी में डेली केसेस बढ़कर 37 लाख पर पहुंच जाएंगे। वहीं, मार्च में यह आंकड़ा 42 लाख हो जाएगा। 

ü  IMA ने कहा- भारत में लोगों की इम्यूनिटी ज्यादा स्ट्रॉन्ग, लॉकडाउन की जरूरत नहीं पड़ेगी

ü  इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के डॉक्टर अनिल गोयल ने गुरुवार को कहा कि भारत में लॉकडाउन की जरूरत नहीं पड़ेगी। IMA के मुताबिक, चीन की तुलना में भारत के लोगों की इम्यूनिटी ज्यादा स्ट्रॉन्ग है। भारत की 95% आबादी में कोरोना के खिलाफ इम्यूनिटी बनी है, ऐसे में देश में लॉकडाउन नहीं लगेगा। 

ü  चीन में कोरोना की 3 लहरें आएंगीं: अगले साल 10 लाख मौतों की आशंका; लोग फिर भी वैक्सीन से हिचकिचा रहे 

ü  चीन में सख्त प्रतिबंध खत्म होने के बाद एक बार फिर कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है। रविवार को यहां दो हजार मरीजों की पुष्टि हुई, लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह आंकड़ा अभी और बढ़ेगा। चूंकि सर्दियों में संक्रमण ज्यादा फैलेगा, इसलिए अगले साल 10 लाख मौतें होने की आशंका भी है। 

ü  चीन में कोरोना से दस लाख मौत होने का अनुमान: अमेरिकी इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट में किया गया दावा, अप्रैल में आएगा पीक

ü  चीन में कोरोना से होने वाली मौतों के बारे में जारी हुई एक रिपोर्ट ने चीन की चिंताएं बढ़ा दी हैं। अमेरिका के इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ मैट्रिक्स एंड इवेलुएशन’ (आईएचएमई) ने अनुमान लगाया है कि 2023 तक चीन में कोरोना के कारण 10

ü  लाख से ज्यादा लोगों की मौत होगी। ये अनुमान चीन में कोविड प्रतिबंधों के खात्मे के बाद की स्थिति को ध्यान में रखते हुए लगाए गए हैं। 

ü  हिमाचल के CM सुक्खू कोरोना पॉजिटिव

ü  हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। CM के पॉजिटिव आने के बाद विधानसभा का शीतकालीन सत्र स्थगित कर दिया गया है। सुखविंदर सुक्खू ने अपने आपको दिल्ली के हिमाचल भवन में क्वारैंटाइन कर लिया है।

ü  वह अगले तीन चार दिन दिल्ली में ही रुकेंगे। उन्हें हल्के लक्षण बताए जा रहे हैं। बीच-बीच में हल्की खांसी हो रही है। CM के पॉजिटिव आने के बाद 21 दिसंबर को धर्मशाला में उनका अभिनंदन कार्यक्रम भी कैंसिल हो गया है। यह जानकारी मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने दी।

ü  गया से पूरे बिहार में हो सकता है कोरोना विस्फोट!:दिसंबर लास्ट में जापान समेत 12 देशों से जुटेंगे लोग; नीतीश बोले-हम पहले से अलर्ट

ü  दुनिया के कई देशों में कोरोना ने एक बार फिर से अपनी दहशत फैला दी है। कई देशों में हालात बदतर हो चुके हैं। इसे लेकर देश में भी अलर्ट जारी किया गया है। इधर, गया में दिसंबर लास्ट में होने वाले कार्यक्रम में जापान समेत 12 से ज्यादा देशों के लोग शामिल होंगे। अनुमान है कि यहां पर 60 हजार से ज्यादा लोग आएंगे। इसे लेकर स्थानीय प्रशासन ने गाइडलाइन भी जारी कर दी है।

Popular posts from this blog

आफताब श्रद्धा मर्डर Case Full Story 2023

 श्रद्धा को मारकर उसके लिव-इन पार्टनर आफताब ने आरी से ही शव के 35 टुकड़े किए थे। श्रद्धा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात कही गई है। इससे 10 दिन पहले माइटोकॉन्ड्रियल DNA रिपोर्ट में श्रद्धा के बाल और हड्‌डी के सैंपल मैच होने की पुष्टि हुई थी। वहीं, पिछले महीने आई एक और DNA जांच में महरौली और गुरुग्राम के जंगलों में पुलिस मिली हड्डियां श्रद्धा की ही निकली थीं।  26 साल की श्रद्धा जिस फ्लैट में आरोपी आफताब के साथ रहती थी, वहां मिले खून के निशान भी श्रद्धा के खून से मैच कर गए हैं। पुलिस ने श्रद्धा के पिता के सैंपल लेकर यह DNA जांच कराई थी। इस तरह पुलिस ने तीन अहम जांचों में आरोपी के खिलाफ सबूत मिलने का दावा किया है। आरोपी आफताब पूनावाला ज्यूडीशियल कस्टडी में है। आफताब ने 18 मई को श्रद्धा का मर्डर किया था  दिल्ली पुलिस के मुताबिक 28 साल के आफताब ने 18 मई को 27 साल की श्रद्धा का मर्डर कर दिया था। दोनों लिव-इन में रहते थे। आफताब ने श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए थे। इन्हें रखने के लिए 300 लीटर का फ्रिज खरीदा था। वह 18 दिन तक रोज रात 2 बजे जंगल में शव के टुकड़े फेंकने जाता था। ...

पोर्नोग्राफी को आप कैसे पहचानेंगे? How do you spot pornography?

पोर्नोग्राफी को आप कैसे पहचानेंगे ? आप कहेंगे कि कैसा बेवकूफी भरा सवाल है … सीधा सा जवाब है- देखते ही समझ में आ जाएगा , लेकिन अगर पोर्न से तस्वीरें और वीडियो हटा दें तो ? जी हां , ये पोर्न का वो नया स्वरूप है जो दिखाई नहीं देता … सुनाई देता है। यानी … ऑडियो पोर्न। ये पोर्नोग्राफी का वो बदला हुआ चेहरा है जो भारत ही नहीं , पूरी दुनिया में अभी सरकारों और कानूनों के शिकायत और कार्रवाई के दायरे से बाहर है। अमेरिका में इस तरह की ऑडियो सेक्स स्टोरीज सुनाने वाले ऐप्स 2019 के पहले से हैं। भारत में भी ये ऐप गूगल प्ले स्टोर और ऐपल स्टोर पर उपलब्ध हैं। मगर पोर्न के इस चेहरे को म्यूजिक और पॉडकास्ट स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स ने तेजी से प्रचारित किया है। दरअसल , स्पॉटिफाई जैसे इन प्लेटफॉर्म्स पर कोई भी व्यक्ति एक प्रोफाइल तैयार कर अपना पॉडकास्ट स्ट्रीम कर सकता है। इस पॉडकास्ट का कंटेंट क्या है और इसे कौन सुन पाएगा , इस पर स्पॉटिफाई की मॉनिटरिंग कागजों पर तो है , लेकिन वास्तविकता में नहीं है। पॉडकास्ट्स की भीड़ में कई ऑडियो पोर्न परोसने वाले मौजूद हैं। IT एक्ट के मुताबिक किसी भी तरह का अश्लील कं...

नाबालिग II

नाबालिग को बहन-जीजा ने रेड लाइट एरिया में बेचा: नशे में जीजा और उसके भाई ने किया रेप , पढ़ाने के बहाने ले गए कोलकाता जीजा ने अपनी नाबालिग साली को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ रेप किया। इसके बाद उसको डरा-धमकाकर जीजा के पिता , भाई और उसके खुद के भानजे ने भी रेप किया। आरोपी जीजा ने नाबालिग को वेश्यावृत्ति में धकेलने के लिए अपने दोस्तों से भी रेप करवाया। आरोपी का जब इतने से भी मन नहीं भरा तो उसको कोलकाता के रेड लाइट एरिया में बेच दिया। मामला धौलपुर जिले के कोतवाली थाना इलाके का है। नशीला पदार्थ खिलाकर जीजा ने किया रेप सीओ सिटी सुरेश सांखला ने बताया 20 दिसंबर को 16 साल की नाबालिग ने रिपोर्ट दी। उसने बताया कि साल 2020 में उसके पिता हत्या के मामले में जेल चले गए थे। उसके नाबालिग होने के कारण उसकी बहन और जीजा ने भविष्य संवारने का आश्वासन दिया और अगस्त 2020 में उसे अपने घर ले गए। कुछ दिन बाद उसके जीजा की नीयत बिगड़ने लगी। एक दिन उसके जीजा ने नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ रेप किया। इसके बाद उसका जीजा , जीजा का भाई और उसके खुद का भानजा नशीला पदार्थ खिलाकर अलग-अलग समय में उसके साथ रेप करते। इस...