धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ll बागेश्वर धाम सरकार ll के नाम से जाने जाते है. एक भारतीय कथावाचक ( कथा वाचक ) आध्यात्मिक हिंदू नेता हैं. बागेश्वर धाम महाराज के नाम से लोकप्रिय हैं. शास्त्री भारत के मध्य प्रदेश राज्य के छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा के प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर हैं. उनका जन्म 4 जुलाई 1996 को छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में एक सरयूपारीण ब्राह्मण परिवार में हुआ था. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बचपन उनके ही गांव में बीता है. वह एक सामान्य गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं. धीरेंद्र शास्त्री बहुत ही सौम्य स्वभाव के व्यक्ति हैं. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही सरकारी स्कूल से प्राप्त की. अपने बचपन में आस-पास के गाँवों में वे भीख मांगकर , रामचरितमानस और सत्यनारायण कथा सुनाकर जीविकोपार्जन करते थे. वर्तमान में वह अविवाहित हैं परन्तु शीघ्र ही विवाह करने का विचार कर रहे हैं . उन्होंने ये भी बताया की जयाकिशोरी उनकी बहन जैसी हैं तथा उनके और जयाकिशोरी के विवाह की खबर अफवाह मात्र है . धीरेंद्र कृष्ण का जन्म और पालन-पोषण एक हिंदू सरयूपारीण ब...