Skip to main content

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ll बागेश्वर धाम सरकार ll

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ll बागेश्वर धाम सरकार ll के नाम से जाने जाते है. एक भारतीय कथावाचक ( कथा वाचक ) आध्यात्मिक हिंदू नेता हैं. बागेश्वर धाम महाराज के नाम से लोकप्रिय हैं. शास्त्री भारत के मध्य प्रदेश राज्य के छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा के प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर हैं.
उनका जन्म 4 जुलाई 1996 को छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में एक सरयूपारीण ब्राह्मण परिवार में हुआ था. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बचपन उनके ही गांव में बीता है. वह एक सामान्य गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं. धीरेंद्र शास्त्री बहुत ही सौम्य स्वभाव के व्यक्ति हैं. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही सरकारी स्कूल से प्राप्त की. अपने बचपन में आस-पास के गाँवों में वे भीख मांगकर,रामचरितमानस और सत्यनारायण कथा सुनाकर जीविकोपार्जन करते थे. वर्तमान में वह अविवाहित हैं परन्तु शीघ्र ही विवाह करने का विचार कर रहे हैं.  उन्होंने ये भी बताया की जयाकिशोरी उनकी बहन जैसी हैं तथा उनके और जयाकिशोरी के विवाह की खबर अफवाह मात्र है.

धीरेंद्र कृष्ण का जन्म और पालन-पोषण एक हिंदू सरयूपारीण ब्राह्मण परिवार में हुआ, जहां उनके पिता एक पुजारी के रूप में काम करते हैं. कथित तौर पर शास्त्री को भगवान हनुमान ने बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर बनने और समाज सेवा के लिए काम करने का निर्देश दिया था.उनके अनुसार न ही वो किसी देवता के अवतार हैं न ही वो कोई तांत्रिक हैं मात्र एक साधारण मानव हैं जिनके पास हनुमान जी और संयासी बाबा के आशीर्वाद से सिद्धियां प्राप्त हैं. वे इन शक्तियों को जनकल्याण और मानव सेवाहितार्थ काम में लेते है और उनकी मानसिक, शारीरिक समस्याओ का निदान करते है.

वह अपनी दैवीय शक्तियों से लोगों की सभी शारीरिक, मानसिक, आर्थिक और सामाजिक पीड़ाओं को ठीक करते हैं जो उन्हें भगवान हनुमान से मिली थी.


Popular posts from this blog

आफताब श्रद्धा मर्डर Case Full Story 2023

 श्रद्धा को मारकर उसके लिव-इन पार्टनर आफताब ने आरी से ही शव के 35 टुकड़े किए थे। श्रद्धा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात कही गई है। इससे 10 दिन पहले माइटोकॉन्ड्रियल DNA रिपोर्ट में श्रद्धा के बाल और हड्‌डी के सैंपल मैच होने की पुष्टि हुई थी। वहीं, पिछले महीने आई एक और DNA जांच में महरौली और गुरुग्राम के जंगलों में पुलिस मिली हड्डियां श्रद्धा की ही निकली थीं।  26 साल की श्रद्धा जिस फ्लैट में आरोपी आफताब के साथ रहती थी, वहां मिले खून के निशान भी श्रद्धा के खून से मैच कर गए हैं। पुलिस ने श्रद्धा के पिता के सैंपल लेकर यह DNA जांच कराई थी। इस तरह पुलिस ने तीन अहम जांचों में आरोपी के खिलाफ सबूत मिलने का दावा किया है। आरोपी आफताब पूनावाला ज्यूडीशियल कस्टडी में है। आफताब ने 18 मई को श्रद्धा का मर्डर किया था  दिल्ली पुलिस के मुताबिक 28 साल के आफताब ने 18 मई को 27 साल की श्रद्धा का मर्डर कर दिया था। दोनों लिव-इन में रहते थे। आफताब ने श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए थे। इन्हें रखने के लिए 300 लीटर का फ्रिज खरीदा था। वह 18 दिन तक रोज रात 2 बजे जंगल में शव के टुकड़े फेंकने जाता था। ...

पोर्नोग्राफी को आप कैसे पहचानेंगे? How do you spot pornography?

पोर्नोग्राफी को आप कैसे पहचानेंगे ? आप कहेंगे कि कैसा बेवकूफी भरा सवाल है … सीधा सा जवाब है- देखते ही समझ में आ जाएगा , लेकिन अगर पोर्न से तस्वीरें और वीडियो हटा दें तो ? जी हां , ये पोर्न का वो नया स्वरूप है जो दिखाई नहीं देता … सुनाई देता है। यानी … ऑडियो पोर्न। ये पोर्नोग्राफी का वो बदला हुआ चेहरा है जो भारत ही नहीं , पूरी दुनिया में अभी सरकारों और कानूनों के शिकायत और कार्रवाई के दायरे से बाहर है। अमेरिका में इस तरह की ऑडियो सेक्स स्टोरीज सुनाने वाले ऐप्स 2019 के पहले से हैं। भारत में भी ये ऐप गूगल प्ले स्टोर और ऐपल स्टोर पर उपलब्ध हैं। मगर पोर्न के इस चेहरे को म्यूजिक और पॉडकास्ट स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स ने तेजी से प्रचारित किया है। दरअसल , स्पॉटिफाई जैसे इन प्लेटफॉर्म्स पर कोई भी व्यक्ति एक प्रोफाइल तैयार कर अपना पॉडकास्ट स्ट्रीम कर सकता है। इस पॉडकास्ट का कंटेंट क्या है और इसे कौन सुन पाएगा , इस पर स्पॉटिफाई की मॉनिटरिंग कागजों पर तो है , लेकिन वास्तविकता में नहीं है। पॉडकास्ट्स की भीड़ में कई ऑडियो पोर्न परोसने वाले मौजूद हैं। IT एक्ट के मुताबिक किसी भी तरह का अश्लील कं...

राजस्थान में अगले 24 घंटे कड़ाके की ठंड:घने कोहरे के कारण 6 गाड़ियां भिड़ीं; 4 जनवरी बाद फिर से तेज होगी सर्दी II

राजस्थान में अगले 24 घंटे कड़ाके की ठंड:घने कोहरे के कारण 6 गाड़ियां भिड़ीं ; 4 जनवरी बाद फिर से तेज होगी सर्दी राजस्थान में इस सीजन में सर्दी के तेवर अब तक नरम ही रहे है। नए साल का वेलकम भी कड़ाके की सर्दी से न होकर सामान्य सर्दी से होगा। भले ही पिछले 2-3 दिन से उत्तरी हवाएं चलने से राजस्थान में के कुछ हिस्से शीत लहर की चपेट में आए हो और कोल्ड - डे कंडिशन बनने के साथ पारा माइनस में चला गया हो , लेकिन सर्दी के ये तेवर अगले 24 घंटे ही रहेंगे। 29 दिसंबर से राज्य में फिर से तापमान बढ़ने लगेगा और सर्द हवा और कोहरे से राहत मिलने लगेगी। इसके बाद 4 जनवरी से कड़ाके की सर्दी पड़ेगी।  वहीं ,  घने   कोहरे   का   असर   सड़कों   पर   दिखने   लगा   है।   आज   सुबह   सीकर   में   ट्रक   ने   रोडवेज   बस   के   टक्कर   मार   दी।   घने   के   कोहरे   के   कारण   छह   गा...