Skip to main content

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड: इस साल की भर्तियां पूरी, अब नए साल में चार बड़ी परीक्षाएंनौकरी के लिए कतार

 

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड: इस साल की भर्तियां पूरी, अब नए साल में चार बड़ी परीक्षाएंनौकरी के लिए कतार: आवेदनों की भरमार एक लाख पदों पर 1.12 करोड़ बेरोजगारतृतीय श्रेणी सहित सीईटी दोनों स्तर और सीएचओ भर्ती होगी

 

कुछ भर्तियां पूरी तो कुछ प्रक्रियाधीन

भर्ती आवेदन पद

एग्रीकल्चर सुपरवाइजर 1,67,501 2375

जेईएन(सिविल डिग्री) 2020 58,330 652                                     

स्टेनोग्राफर 2018 16,051 1207

पटवार भर्ती 15,62,995 5292

कम्प्यूटर 1,00,015 219

असिस्टेंट फायर ऑफिसर 7,061 29

फायरमैन 1,41,720 600

मोटर व्हीकल सब इंस्पेक्टर 8,437 197

एपीआरओ 6,698 68

जेईएन (6 एग्जाम) 1,35,859 1097

ग्राम विकास अधिकारी मुख्य 1,75,764 5396

हाउस कीपर 2022 2,031 33

एलएसए 2022 30,618 972

बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक 2,21,564 9862

सीनियर कम्प्यूटर अनुदेशक 30,516 295

जेईएन एग्रीकल्चर 2,504 189

जूनियर इंस्ट्रक्टर 2,224 39

लाइब्रेरियन ग्रेड थर्ड 63,173 460

लैब असिस्टेंट साइंस 5,47,501 847

लैब असिस्टेंट होम साइंस 2,031 37

लैब असिस्टेंट ज्योग्राफी 2,45,450 128

पीटीआई 53,326 5546

भर्ती की तैयारी

बोर्ड की ओर से पिछले डेढ़ वर्ष मेें 28 भर्तियों का काम पूरा किया गया है। अधिकतर में नियुक्ति दे दी गई है। कुछ का परिणाम बाकी है। बोर्ड अब 4 बड़ी भर्तियों की तैयारी में है। -हरिप्रसाद शर्माअध्यक्ष, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड

 

जयपुर. राज्य में सरकारी नौकरी के लिए कितनी मशक्कत करनी पड़ रही है, इसका अंदाजा भर्तियों में आवेदनों से लगाया जा सकता है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में पिछले डेढ़ वर्ष में आवेदन करने वाले बेरोजगारों का आंकड़ा एक करोड़ पार पहुंच गया है। ये आवेदन एक लाख भर्तियों के लिए हैं। स्थिति यह है कि एक पद के लिए करीब 112 अभ्यर्थी कतार में हैं। कोरोनाकाल में भर्तियों पर ब्रेक लगा हुआ था। इसके बाद पिछले डेढ़ वर्ष में बोर्ड की ओर से करीब एक लाख 10 हजार भर्तियां निकाली गई हैं। इनमें से 42 हजार पदों पर भर्ती परीक्षाएं हो चुुकी हैं। इनमें 75.55 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए। कई पदों पर नियुक्ति हो चुकी हैं तो कुछ पर परिणाम आना बाकी है।

अब नए साल में बेरोजगारों के लिए 68 हजार पदों पर चार बड़ी परीक्षाएं होने जा रही हैं। इन परीक्षाओं में करीब 36.53 लाख अभ्यर्थी के बैठने की संभावना है। शुरुआती दो महीने (जनवरी और फरवरी) मेें ही चारों परीक्षाएं होंगी। इनमें तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा मुख्य हैं।े

अब जनवरी और फरवरी में ये परीक्षाएं होंगी

परीक्षा अभ्यर्थी दिनांक

सीईटी स्नातक 11,27,658 6-9 जनवरी

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 8 लाख 4-5 फरवरी

सीईटी 12वीं 16,33,631 18, 19 और 25-26 फरवरी

सीएचओ 92 हजार फरवरी

वनरक्षक भर्ती परीक्षा हुई थी रद्द

कोरोनाकाल के बाद दो दर्जन से अधिक भर्तियां निकाली गई हैं। इनमें से एक भर्ती विवादों में आ गई। भर्ती परीक्षा के प्रश्रों के उत्तर सोशल मीडिया पर वायरल होने के कारण बोर्ड ने परीक्षा को रद्द कर दिया। भर्ती का पेपर लीक होने के आरोप लगे थे। यह परीक्षा 12 नवंबर को आयोजित हुई थी।

 

छात्रा से बलात्कार, शिक्षक गिरफ्तार

जयपुर कानोता थाना पुलिस ने स्कूल छात्रा से बलात्कार के मामले में फरार चल रहे आरोपी शिक्षक को रविवार को गिरफ्तार कर लिया।

इस संबंध में पीड़िता के पिता ने 29 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में पदस्थापित सैकण्ड ग्रेड शिक्षक तीन-चार साल से उनकी बेटी का पीछा कर रहा था और उसके मोबाइल पर लगातार फोन करता था। मना करने पर भी वह नहीं माना। आरोपी से परेशान होकर पीड़िता के पिता ने थाने में एफआईआर दर्ज करवाई। पीडिता ने बताया कि शिक्षक ने धमकियां देकर कई बार बलात्कार किया।

 

जयपुर. राजधानी के प्रसिद्ध सामोद वीर हनुमान मंदिर में लगे रोप-वे का इंतजार और बढ़ गया है। दरअसल, लम्बे समय से रोप-वे की जमीन के मालिकाना हक पर विवाद चल रहा है।

जहां रोप-वे बनाया गया है, उस जमीन को मंदिर प्रशासन अपना बता रहा था और वन विभाग उस पर अपना स्वामित्व बता रहा था। जिला प्रशासन ने आखिरकार निर्णय करते हुए उस भूमि को वन विभाग का मान लिया है। अब मंदिर प्रशासन को यह भूमि वन विभाग से डायवर्ट करवाने के लिए कहा है। यानी वन विभाग भूमि के उपयोग को रोप-वे के लिए डायवर्ट कर दे। उसके बाद ही रोप-वे को हरी झंडी मिल पाएगी।

नहीं चढ़नी पड़ेंगी 1050 सीढ़ियां

रोप-वे संचालन के बाद भक्तों को मंदिर की 1050 सीढ़ियां नहीं चढ़नी पड़ेंगी। श्रद्धालु पूरा सफर पांच मिनट में तय कर पाएंगे। रोप-वे के जरिए नांगल भरड़ा खोल से मंदिर तक का सफर तय किया जाएगा। रोप-वे में कुल छह ट्रॉलियां एक साथ काम करेंगी। एक ट्रॉली में आठ लोग सफर कर सकेंगे। रोप-वे की सुविधा शुरू होने के बाद दिव्यांग व बुजुर्ग श्रद्धालुओं को मंदिर में सहूलियत होगी।

सुरक्षा कारणों से लगाई थी रोक

करीब ढाई साल पहले मंदिर में रोप-वे शुरू कर दिया गया था लेकिन संचालन के करीब एक महीने बाद ही तत्कालीन कलक्टर जगरूप सिंह यादव ने सुरक्षा कारणों से रोप-वे के संचालन पर रोक लगा दी थी। इस संबंध में वीर हनुमान मन्दिर के महंत एवं ट्रस्टी महाराज अवध बिहारीदास से बिना अनुज्ञा रोप वे का संचालन शुरू करने के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण मांगा था। जिसमें यह कहा गया था कि बिना अनुज्ञा के रोप वे संचालन राजस्थान रज्जू अधिनियम 1996 का उल्लंघन है। साथ ही जारी पत्र में महंत एवं ट्रस्टी को पाबंद किया गया था कि इस अधिनियम के अनुसार आवेदन एवं प्रक्रिया का पालन करते हुए जिला मजिस्ट्रेट से रोपवे संचालन का लाइसेंस प्राप्त करने के बाद इसका संचालन करें। ऐसा नहीं करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

 

शाहपुरा की घटना: सूचना के बाद भी पुलिस देर से पहुंची, नहीं मिले लुटेरेएटीएम काटकर 10 मिनट में 10 लाख रुपए लूटे

शाहपुरा. कस्बे में एचडीएफसी बैंक के एटीएम को शनिवार देर रात बदमाशों ने निशाना बनाया। एटीएम को गैस कटर से काटकर उसमें रखे 10 लाख 43 हज़ार 500 रुपए लूट ले गए। वारदात को महज 10 मिनट में अंजाम दिया।

पुलिस के मुताबिक बदमाश शटर के ताले तोड़कर अंदर घुसे और यहां लगे सीसीटीवी कैमरे को स्प्रे कर ढक दिया। बदमाशों ने गैस कटर से मशीन में लगी लोहे की चद्दर को काट दिया और उसमें रखे रुपए निकाल लिए। घटना के दौरान बैंक के मुख्यालय में मशीन से छेड़छाड़ का मैसेज मिला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचने में देरी कर दी। पुलिस पहुंची उससे पहले लुटेरे फरार हो गए। शाहपुरा पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र कृष्णिया व थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह मौके पर देर से पहुंचे। इसके बाद नाकाबंदी भी कराई, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लगा। अब पुलिस सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।

एक दिन पहले ही डाले थे 13 लाख

एटीएम में एक दिन पहले ही 13 लाख रुपए डाले गए थे। कुछ राशि तो ग्राहकों ने अपने खाते से निकाल ली। शेष बची 10 लाख 43 हज़ार 500 रुपए की राशि को बदमाश ले गए।

 

शाहपुरा. कस्बे में एचडीएफसी बैंक के एटीएम को शनिवार देर रात बदमाशों ने निशाना बनाया। एटीएम को गैस कटर से काटकर उसमें रखे 10 लाख 43 हज़ार 500 रुपए लूट ले गए। वारदात को महज 10 मिनट में अंजाम दिया।

पुलिस के मुताबिक बदमाश शटर के ताले तोड़कर अंदर घुसे और यहां लगे सीसीटीवी कैमरे को स्प्रे कर ढक दिया। बदमाशों ने गैस कटर से मशीन में लगी लोहे की चद्दर को काट दिया और उसमें रखे रुपए निकाल लिए। घटना के दौरान बैंक के मुख्यालय में मशीन से छेड़छाड़ का मैसेज मिला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचने में देरी कर दी। पुलिस पहुंची उससे पहले लुटेरे फरार हो गए। शाहपुरा पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र कृष्णिया व थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह मौके पर देर से पहुंचे। इसके बाद नाकाबंदी भी कराई, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लगा। अब पुलिस सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।

एक दिन पहले ही डाले थे 13 लाख

एटीएम में एक दिन पहले ही 13 लाख रुपए डाले गए थे। कुछ राशि तो ग्राहकों ने अपने खाते से निकाल ली। शेष बची 10 लाख 43 हज़ार 500 रुपए की राशि को बदमाश ले गए।

ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने रविवार को खुलासा किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन गुर्गों को गिरफ्तार कर 8 मोबाइल और कई सिम कार्ड के साथ साढ़े 20 हजार रुपए बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने राजस्थान सहित अन्य राज्यों में ठगी की गई वारदात कबूल की है। गिरफ्तार आरोपियों में मालाखेडा पलवल हरियाणा हाल जगन्नाथपुरी हरमाड़ा निवासी अरमान, मुस्तफा व लखनखा पलवल हाल जगन्नाथपुरी निवासी शमीम शामिल है।

सोशल मीडिया पर देखा और करने लगे ठगी: आरोपियों ने ओएलएक्स पर एक विज्ञापन देखा था। उसमें उक्त बाइक की फोटो नम्बर प्लेट सहित डाल रखी थी। आरोपियों ने संबंधित व्यक्ति के नाम पते का फर्जी आधार कार्ड बनाकर उस पर एक आर्मी की वर्दी के व्यक्ति की फोटो लगाई और ठगी शुरू कर दी।

फर्जी आई कार्ड और कैंटीन कार्ड भी बना रखे थे: एसीपी राजेन्द्र सिंह निर्वाण ने बताया कि आरोपी स्वयं को आर्मी पर्सन एवं आर्मी कैंटीन में काम करने वाले बताकर ठगी करते थे। उन्होंने फर्जी आई कार्ड और कैंटीन कार्ड भी बना रखा था। 9 दिसंबर को जाहोता निवासी कमल कुमार बागड़ा ने बाइक बेचने के नाम पर ऑनलाइन ठगी का शिकार होने के संबंध में मामला दर्ज करवाया था।

 

सवा दो लाख से अधिक गीता ग्रंथ लाएंगे जीवन में बदलाव

 

जयपुर  विद्याधर नगर, सेक्टर 2 में रविवार को सभा हुई। संत संतोष सागर ने बताया कि प्रदेश के 33 जिलों में सनातन धर्म यात्रा के समापन कार्यक्रम को वृहद गीता महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। इस क्रम में 25 फरवरी से 5 मार्च तक जयपुर में गीता महोत्सव होगा। इस दौरान एक लाख विद्यार्थियों को नि:शुल्क गीता ग्रंथ दिया जाएगा। सरकार से इसे पाठ्यक्रम में लागू करवाने का भी आग्रह किया जाएगा। आयोजन के लिए समिति गठित की गई, जिसका अध्यक्ष सर्वसम्मति से आर सी गुप्ता को बनाया है। उन्होंने बताया कि अब तक करीब सवा दो लाख गीता ग्रंथ विद्यार्थियों-कैदियों को नि:शुल्क वितरित किए जा चुके हैं, ताकि इससे प्रेरणा पाकर वे अपना जीवन संवार सकें। मुन्ना सिंह व सीए किशन गुप्ता सहित अन्य वक्ताओं ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

पति और बेटी के साथ यात्रा में सवा घंटे पैदल चली प्रियंकाराहुल ने सुबह हांकी बैलगाड़ी, शाम को बहन प्रियंका-रॉबर्ट के साथ की यात्राआज सिर्फ महिला पदयात्री ही चलेंगी

 

विश्राम के दौरान हिमाचल गए

यात्रा के दोपहर विश्राम के दौरान राहुल लबान से हेलीकॉप्टर से सवाई माधोपुर गए और वहां से विशेष विमान से प्रियंका के साथ शिमला गए, वहां मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की। जहां से शाम पांच बजे लबान फिर पहुंचे। यहां रेलवे क्रॉसिंग के पास से शाम 5.15 बजे यात्रा शुरू हुई। प्रियंका ने परिवार सहित करीब सवा घंटे पैदल चली।

आज आजाद नगर से होगी शुरू

यात्रा सोमवार सुबह बूंदी जिले के इन्द्रगढ़ में आजाद नगर से शुरू होगी। राहुल के साथ यात्रा में केवल महिलाएं ही चलेंगी। महिला मंत्री, महिला एमपी, एमएलए, जिला प्रमुख के अलावा महिला कांग्रेस कार्यकर्ता और अन्य महिलाएं शामिल होंगी। महिलाओं को लाने के लिए प्रदेशभर में बसें लगाई हैं।

लाखेरी-कापरेन (बूंदी). तिरंगे से सजी आकर्षक बैलगाड़ी पर बलदेवपुरा गांव में रविवार सुबह कांग्रेस नेता राहुल गांधी कुछ किसानों के साथ सवार हुए और कुछ मीटर तक हांक कर ले गए। जबकि शाम को लबान गांव में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा, उनके पति राबर्ट वाड्रा और बेटी मियारा भी राहुल के साथ यात्रा में शामिल हुईं। प्रियंका राजस्थान में यात्रा में पहली बार शामिल हुईं। इससे शाम की यात्रा में दोगुना उत्साह नजर आया।

यात्रा सुबह कापरेन क्षेत्र में बलदेवपुरा से रवाना हुई। सर्द सुबह में भी सड़कों पर लोग खड़े होकर राहुल के स्वागत करते नजर आए। राहुल हाथ हिलाकर अभिवादन करते रहे। यात्रा के दौरान देईखेड़ा में एक मकान में भी गए, जहां पर कुछ देर रुककर परिवार के हाल-चाल पूछे।

सुबह करीब साढ़े आठ बजे आडा गेला रोड के नजदीक एक ढाबे पर ठहरे और बाहर ही लगी चारपाई पर बैठ कर चाय-नाश्ता किया। यात्रा में सीएम अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, मंत्री अशोक चांदना सहित अन्य वरिष्ठ नेता साथ रहे।

लोगों से मिली, किया संवाद: यात्रा के दौरान प्रियंका भी बड़ी संख्या में लोगों से मिलीं और उनसे विभिन्न विषयों पर बात की। यात्रा को लोगों के मिल रहे समर्थन से प्रियंका भी खुश नजर आईं।

जीवन के एहसासों को किया डिजिटल अंदाज में प्रदर्शित30 पेंटिंग में डिस्प्ले की आदिवासी संस्कृति

आदिवासियों के प्रसिद्ध मेले भगोरिया की संस्कृति और आधुनिकता की झलक को रंगोत्सवमें पेंटिग्स के माध्यम से शो किया गया। इसमें आदिवासी अंचल, पारंपरिक वेश-भूषा, नृत्य, मांडू के महल, मेले के झूले, मटकियां, पेड-पौधेे, फसल, नर्मदा नदी, पहाड़, खेतों आदि को प्रदर्शित किया है। जेकेके की सुरेख आर्ट गैलरी में आयोजित चार दिवसीय रंगोत्सव एग्जीबिशन में एमपी के धार शहर के युवा चित्रकार अनूप श्रीवास्तव ने एक्रलिक ऑयल पेस्टल कैनवास पर 30 पेंटिग डिस्प्ले की है। इन्होंने बताया कि आदिवासी समाज के लोग भगोरिया मेले में सात दिन तक अपनी जिंदगी अपने अंदाज में जीते है। ये राजस्थान में ये पहली एग्जीबिशन है। क्रेयान्स की मदद से ये चित्र बनाए है। अनूप कई सालों से पेंटिग्स कर रहे है साथ ही चाइना, मलेशिया, इंडोनेशिया, कोरिया और रोमानिया जैसे देशों में प्रदर्शनी कर चुके है। 100 से ज्यादा समूह में चित्र प्रदर्शित किए है।

जयपुर. प्रकृति से प्रभावित होकर खुले आसमान, चिड़िया, बहते झरने, बादल, पेड़, मानव, शहर, परिवार, गांव, अकेलापन, नेचर में हो रहे बदलावों सहित नेचर की खूबसूरती को ट्राइंगल शेप्स के माध्यम से चित्रित कर शो किया। अवसर था आर्टिस्ट स्वप्निल टांक की डिजिटल आर्ट से जुड़ी शेप्स ऑफ लाइफएग्जीबिशन का। जवाहर कला केन्द्र की सुकृति आर्ट गैलेरी में आयोजित एग्जीबिशन में सभी पेंटिंग्स, ट्राइंगल में प्रकृति और अनुशासन को जोड़कर बनाई गई है जो नेचर की खूबसूरती को बयां रही है।

आर्टिस्ट स्वप्निल ने बताया कि श्वेत श्याम रंग योजना पर आधारित सभी चित्र डिजिटल है जो फोटोशॉप के जरिए ब्लैक एंड व्हाइट कलर में बनाए है। इनमें एक चित्र वो भी शामिल है जो मात्र 90 सैकेंड में बनाया है। इन्होंने कहा कि ट्राइंगल हमेशा, हर तरफ से एक जैसा ही दिखता है। इसलिए जीवन के एहसासों को डिजिटल अंदाज में प्रिंट कर कैनवास पर शो किया है। चित्रों में प्रकृति के बदलाव , जीवन का संतुलन को दर्शाया गया है।

युद्ध की मार : राख के ढेरमें बदला बखमुत शहररूस ने यूक्रेन पर किए हवाई हमले, 60 रॉकेट दागे

ओडेसा में बत्ती गुल

जेलेंस्की ने बताया कि यूक्रेन के दक्षिणी ओडेसा क्षेत्र में करीब 15 लाख से अधिक लोग बिना बिजली के रहने को मजबूर हैं। जेलेंस्की ने एक वीडियो संबोधन में कहा है कि रूस से हुए ईरानी ड्रोनों के हमलों से यूक्रेन के दक्षिणी बंदरगाह शहर में सभी गैर-महत्त्वपूर्ण बुनियादी ढांचों से बत्ती गुल हो गई थी।

कीव. रूस ने एक बार फिर यूक्रेन पर बड़ा हमला किया है। यूक्रेनी सेना ने पुष्टि की है कि पिछले 24 घंटों में 20 बार हवाई हमले किए। इस दौरान 60 से अधिक रॉकेट दागे गए।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि रूसी सेना ने पूर्वी यूक्रेन के बखमुत शहर को नष्टकर दिया है। जेलेंस्की ने कहा कि रूसी हमलों से पूर्वी यूक्रेनी शहर बखमुत जले हुए खंडहरमें बदल गया। इन हमलों में दो नागरिकों की मौत होने के साथ कई घायल हुए हैं और महत्त्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को बड़ा नुकसान पहुंचा है। जेलेंस्की के अनुसार हमले के बाद पूर्वी यूक्रेन के दोनेत्स्क और लुहांस्क प्रांतों के कई शहरों में रहने के लिहाज से हालात बहुत कठिनबने हुए हैं।

 उदयपुर. किशोरी को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को न्यायालय ने 20 वर्ष के कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई। गत 27 मार्च 2019 को पीड़िता के पिता ने ग्रामीण थाने में मुजफ्फनगर बिहार निवासी राजेश पुत्र रघुनाथ भगत के विरुद्ध उसकी नाबालिग पुत्री के दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में आरोप पत्र पेश किया।

इस दौरान पीड़िता ने बयानों में आरोपी द्वारा उसे माता-पिता को मारने की धमकी देकर अपहरण करना व जबरन उसे बिहार ले जाकर बंधक बनाते हुए दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। विशिष्ट लोक अभियोजक कुलदीप परिहार ने 15 गवाह व 33 दस्तावेज पेश किए। मेडिकल रिपोर्ट व पीड़िता के बयानों में पुष्टि होने पर पोक्सो-2 न्यायालय के पीठासीन अधिकारी अश्विनी कुमार यादव ने आरोपी राजेश भगत को दोषी करार दिया। न्यायालय ने आरोपी को पोक्सो एक्ट 2012 की धारा 6 में 20 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई।

6 माह की कैद : देबारी जिंक तिराहे पर छह साल पहले तलवार लेकर लोगों को डराते धमकाते पकड़े गए आरोपी उत्तरीसुन्दरवास निवासी रामचन्द्र उर्फ मिथुन पुत्र पुष्करलाल माली को न्यायालय ने आर्म्स एक्ट में छह माह की कैद व दो सौ रुपए जुर्मान की सजा सुनाई। आरोपी को गत 17 जून 2016 को प्रतापनगर थाने के एएसआई अभयसिंह ने पकड़ा था।

उदयपुर. प्रतापनगर थाना क्षेत्र निवासी महिला ने विषाक्त सेवन कर लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कलड़वास निवासी मीरा कुंवर (50) पुत्री भैरूसिंह की मौत हो गई। वह पीहर में ही रह रही थी। 14 अगस्त को वह बिना बताए घर से निकली और मादड़ी में एक मेडिकल स्टोर के सामने अचेतावस्था में मिली। उसके पास एक विषाक्त पदार्थ की शीशी मिली। ।

दो लैपटॉप चोरी का केस

उदयपुर. सूरजपोल थाने में एक व्यक्ति ने उसके ऑफिस से दो लैपटॉप चोरी होने का केस दर्ज कराया। पुलिस ने बताया कि हाउसिंंग बोर्ड कॉलोनी सविना निवासी सूरज सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह राजावत ने मामला दर्ज कराया। बताया कि उसके ऑफिस महालक्ष्मी मार्केट से दो लैपटॉप चोरी हो गए

गींगला. (उदयपुर) पिछले दिनों से हो लगातार व तेज बारिश के बाद मंगलवार को मेवल पानी- पानी हो गया। जयसमंद को भरने वाली झामरी नदी में मंगलवार को जबरदस्त आवक होने से सभी पुलियाओं के उपर से पानी बहा। उथरदा पुल का आधा हिस्सा बह गया, जिससे मार्ग बंद हो गया और एक-दूसरे छोर पर करीब चालीस जने फंस गए। जो गांव आए वो गांव में रह गए और जो खेत, भागल पर गए वे वही रह गए। सूचना पर पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा। इसके अलावा क्षेत्र की कुराबड़ रूपारेल नदी में भी जोरदार पानी की आवक हुई। गोमती नदी, मकरेडी, सिरोली, खैराली नदी भी इठलाई और देर शाम तक गोमती में भी तेज आवक हुई। सभी नदियों को ढोलकांकर के यहां संगम के बाद जयसमंद पहुंची, जिससे जलस्तर बढने लगा। देर शाम तक जयसमंद का जलस्तर 16 फीट तक पहुंच गया जबकि सवा 27 फीट पर ओवरफलो होता है।

खेत पर गए वो एक ओर तथा गांव में आए वो दूसरे छोर पर पर फंसे: उथरदा से ग्रामीण नदी के दूसरे छोर पर खेत पर गए और अपरान्ह 3:45 बजे अचानक नदी में पानी आकर पुल टूट जाने से फंस गए, जबकि थडूआ, रैलाकुंआ, उंची मंगरी, रावों का चंदुओं के ग्रामीण गांव पहुंचे, जहां दूसरे छोर पर फंस गए। गांव वाले गांव में जबकि खेत वाले भागल या अन्य परिचितों के यहां रहे। इधर, पानी उतरने का भी इंतजार किया तो कुछ युवा जान जोखिम में डाल कर पुलिया पार करने में लगे। सूचना पर हेड कांस्टेबल कल्याण सिंह , पंसस सोहन चौधरी आदि भी पहुंचे।

बुथेल पुल भी टूटा, वली, लालपुरा, कुराबड़, दांतीसर, खेडी, पुलियाओं के ऊपर से बहा पानी: झामरी में नदी में तेज आवक के चलते बूथेल पुल भी टूट गया। जिससे कुराबड़, मेवल का सम्पर्क टूट गया। इसके अलावा वली, लालपुरा, बुढल, दांतीसर, खेडी पुल के उपर से पानी बहा तो कुछ देर तक आवाजाही भी बंद रही। इधर, रूपारेल नदी में तजे आवक के चलते कुराबड- धोबीघाट पुल के ऊपर से पानी बहा। वली में पुल किनारे खेत कट गए तो आछट में हाल ही में बने एनिकट से दूसरे छोर पर कटाव हुआ। क्षेत्रवासियों को 2006 की बारिश याद आने लगी है

भाद्रपद संक्रान्ति, सूर्यदेव मघा नक्षत्र व सिंह राशि में प्रवेश सायं 7-23 पर, संक्रान्ति पुण्य काल दोपहर बाद 1-47 तक, चांद छठ व्रत, (चन्द्रोदय जयपुर में रात्रि 10-40 पर), बलदेव ज., हलषष्ठी व ललही छठ, मनसा पूजा (बं.), गण्डमूल रात्रि 9-57 तक।

चन्द्रमा: चन्द्रमा मेष राशि में सम्पूर्ण दिवा रात्रि है।

दिशाशूल: बुधवार को उत्तरदिशा की यात्रा में दिशाशूल रहता है। चन्द्र स्थिति के अनुसार आज पूर्व दिशा की यात्रा लाभदायक व शुभप्रद है।

राहुकाल (मध्यममान से): दोपहर 12-00 बजे से दोपहर बाद 1-30 बजे तक राहुकाल वेला में शुभकार्यारम्भ यथासंभव वर्जित रखना हितकर है।

कोटा. हाड़ौती में मानसून की बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं। बांधों पर चादर चलने लगी है। झरने बहने लगे हैं। लिहाजा मौसम का लुत्फ उठाने के लिए लोग परिवार समेत प्राकृतिक नजारों का आनंद ले रहे हैं। बूंदी जिले में भी बांध और झरने राजस्थान में गोवा जैसा अहसास करा रहे हैं। यहां के बरधा डेम पर रोज हजारों लोग परिवार के साथ पहुंच रहे हैं। बरधा बांध पर 15 अगस्त के दिन भी सैलानियों की भीड़ उमड़ी। कोटा सहित आसपास के जिलों के लोग भी यहां पहुंचे।

फोटो: 

रावतभाटा(कोटा). परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड ने राजस्थान परमाणु बिजलीघर साइट पर ऑन साइट इमरजेंसी सपोर्ट सेंटर के निर्माण की अनुमति दी है। यह सेंटर परमाणु बिजलीघर की इकाई 1 से 8 की आपातकाल परिस्थितियों पर नजर रखेगा और आवश्यकता अनुसार कार्यवाही करेगा। यह बात राजस्थान परमाणु बिजलीघर के स्थल निदेशक एनके पुष्पकार ने सोमवार को केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 के मैदान में आयोजित स्वतन्त्रता दिवस समारोह में कही। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन परियोजना की इकाई 7 का सिविल कार्य पूरा हो गया है। स्पेंट फ्यूल स्टोरेज बे और ट्रे लोडिंग बे के स्टेनलेस स्टील लाइनर का कार्य पूरा होने के बाद इकाई में मोबाइल ट्रांसफर मशीन स्थापित कर दी गई है। फायर वाटर स्प्रे सिस्टम की कमीशनिंग और एचपी टरबाइन का अंतिम बॉक्सअप कर दिया गया है। कार्यक्रम में भारी पानी संयंत्र महाप्रबंधक वीवी उपाध्याय, परियोजना निदेशक एनएफसी पीए प्रताप, इकाई 7 व 8 के केंद्र निदेशक एस हलधर, इकाई 5 व 6 के केंद्र निदेशक डी चंदा, इकाई 3 व 4 के केंद्र निदेशक एसडी पारसवार, इकाई 1 व 2 के केंद्र निदेशक आदि मौजूद रहे।


पाली. लाखोटिया उद्यान के सामने स्थित बेशकीमती जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नियाज मोहम्मद उर्फ मुन्ना मकरानी को गिरफ्तार कर लिया है। न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया।

खसरा नम्बर 802, 802/1, 802/2 की लगभग 59 बीघा जमीन फकीर मोहम्मद पुत्र अल्लाह बक्श निवासी उदय मंदिर, जोधपुर के खातेदारी की थी। जिसका बेचान उसने 18 दिसम्बर 1947 को गोरधनलाल काबरा निवासी जोधपुर को कर दिया था।

पांच पिस्टल व चार कारतूस सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
 

सीकर @ पत्रिका. डीएसटी व पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी सीकर के अलखपुरा बोगन निवासी कैलाश व मुजासीम तथा झुंझुनूं का वारीसपुरा निवासी विनोद है। इनसे पांच अवैध देसी पिस्टल व चार जिंदा कारतूस बदामद किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि आरोपियों को लक्ष्मणगढ़ के बगड़ी मोड़ से गिरफ्तार किया गया है। इनसे मिले हथियार काफी आधुनिक किस्म के हैं। ऐेसे में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

पुलिस को देखकर भागेे आरोपी: एसपी ने बताया कि मंगलवार सुबह तीन युवकों के स्कूटी से अवैध हथियार लेकर निकलने की सूचना मिली। सूचना पर हेडकांस्टेबल रामदेव सिंह जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। यहां बगड़ी मोड़ के पास नाकाबंदी करने पर पुलिस को एक सफेद रंग की स्कूटी बगड़ी से बगड़ी मोड़ की तरफ आती दिखी। जिस पर तीन युवक सवार थे।


Popular posts from this blog

आफताब श्रद्धा मर्डर Case Full Story 2023

 श्रद्धा को मारकर उसके लिव-इन पार्टनर आफताब ने आरी से ही शव के 35 टुकड़े किए थे। श्रद्धा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात कही गई है। इससे 10 दिन पहले माइटोकॉन्ड्रियल DNA रिपोर्ट में श्रद्धा के बाल और हड्‌डी के सैंपल मैच होने की पुष्टि हुई थी। वहीं, पिछले महीने आई एक और DNA जांच में महरौली और गुरुग्राम के जंगलों में पुलिस मिली हड्डियां श्रद्धा की ही निकली थीं।  26 साल की श्रद्धा जिस फ्लैट में आरोपी आफताब के साथ रहती थी, वहां मिले खून के निशान भी श्रद्धा के खून से मैच कर गए हैं। पुलिस ने श्रद्धा के पिता के सैंपल लेकर यह DNA जांच कराई थी। इस तरह पुलिस ने तीन अहम जांचों में आरोपी के खिलाफ सबूत मिलने का दावा किया है। आरोपी आफताब पूनावाला ज्यूडीशियल कस्टडी में है। आफताब ने 18 मई को श्रद्धा का मर्डर किया था  दिल्ली पुलिस के मुताबिक 28 साल के आफताब ने 18 मई को 27 साल की श्रद्धा का मर्डर कर दिया था। दोनों लिव-इन में रहते थे। आफताब ने श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए थे। इन्हें रखने के लिए 300 लीटर का फ्रिज खरीदा था। वह 18 दिन तक रोज रात 2 बजे जंगल में शव के टुकड़े फेंकने जाता था। नार्को और पॉली

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ll बागेश्वर धाम सरकार ll

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ll बागेश्वर धाम सरकार ll  के नाम से जाने जाते है. एक भारतीय कथावाचक ( कथा वाचक ) आध्यात्मिक हिंदू नेता हैं. बागेश्वर धाम महाराज के नाम से लोकप्रिय हैं. शास्त्री भारत के मध्य प्रदेश राज्य के छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा के प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर हैं. उनका जन्म 4 जुलाई 1996 को छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में एक सरयूपारीण ब्राह्मण परिवार में हुआ था. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बचपन उनके ही गांव में बीता है. वह एक सामान्य गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं. धीरेंद्र शास्त्री बहुत ही सौम्य स्वभाव के व्यक्ति हैं. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही सरकारी स्कूल से प्राप्त की. अपने बचपन में आस-पास के गाँवों में वे भीख मांगकर , रामचरितमानस और सत्यनारायण कथा सुनाकर जीविकोपार्जन करते थे. वर्तमान में वह अविवाहित हैं परन्तु शीघ्र ही विवाह करने का विचार कर रहे हैं .   उन्होंने ये भी बताया की जयाकिशोरी उनकी बहन जैसी हैं तथा उनके और जयाकिशोरी के विवाह की खबर अफवाह मात्र है . धीरेंद्र कृष्ण का जन्म और पालन-पोषण एक हिंदू सरयूपारीण ब्राह्मण प

ABOUTE UDAIPUR

Udaipur is known as a city that possesses water lakes filled with tranquility and is also popularly called the City of Dawn. This city is naturally beautiful and along with its beauty it also possesses a very wealthy social, natural and cultural heritage, ecological richness and aesthetic beauty. The scenic beauty of the city is preserved in its lakes, the opulent and serene Aravalis, pleasant gardens, harmonious monuments and abundant green vegetation. Lake Pichola is considered to be one of the treasured possessions of Udaipur that plays a very important role in adding to the beauty of the city and alluring visitors to the city from time to time. Udaipur, previously known as Mewar, is a very old kingdom in Rajasthan and it is typically found that even today the city instills great pride and seniority among the citizens. There can be absolutely no doubt in the fact that Udaipur is a city that possesses historic importance because it was the capital of Mewar that was ruled by Maharana