Skip to main content

21 दिसंबर से 19 जनवरी तक आवेदन: 25 से 28 फरवरी तक परीक्षा48 हजार पदों पर होगी थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती //इस साल इन बड़े बजट की फिल्मों का प्रदर्शन रहा खराबबड़े स्टार्स ने ज्यादा निराश किया

 

भारत जोड़ो यात्रा से जुडे़ राजन

सवाईमाधोपुर  भारत जोड़ो यात्रा बुधवार सुबह भाड़ौती से शुरू हुई। यात्रा में सुबह करीब 7 बजे तारनपुर गांव के पास से रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन भी शामिल हुए। वे टोंड गांव में लंच ब्रेक स्थल तक राहुल से बात करते हुए चले। जयराम रमेश ने बताया कि राहुल गांधी के साथ रघुराम राजन 10 किलोमीटर पैदल चले। दोनों लोगों के बीच अर्थव्यवस्था, जीएसटी और देश की आर्थिक स्थिति को लेकर लम्बी चर्चा हुई।

नामी ग्रुप के कार्यक्रम में पहुंचे दिग्गज

जयपुर  आदित्य बिरला ग्रुप के दो दिवसीय कार्यक्रमों के तहत बुधवार को पहले दिन होटल मैरियट में सालाना आमसभा आयोजित की गई। गुरुवार को सीतापुरा स्थित जेईसीसी में ग्रुप का अवॉर्ड समारोह होगा। सूत्रों का कहना है कि कंपनी की आमसभा और समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए)अजीत डोभाल, अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्नी हिलेरी क्लिंटन और ब्रिटेन के पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन जयपुर पहुंचे। कार्यक्रम में कंपनियों के प्रदर्शन के लिए एचआर, सप्लाई चेन सस्टेनेबिलिटी, स्मार्ट फैक्ट्री आदि श्रेणी में अवॉर्ड दिए जाएंगे।

 

21 दिसंबर से 19 जनवरी तक आवेदन: 25 से 28 फरवरी तक परीक्षा48 हजार पदों पर होगी थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती

लेवल-2 के विषयवार पद

विषय नोन टीएसपी कुल टीएसपी पद पद

अंग्रेजी 7486 1296 8782

हिंदी 2577 599 3176

विज्ञान-गणित 6322 1113 7435

सा.अध्ययन 4000 712 4712

संस्कृत 1332 476 1808

उर्दू 792 14 806

सिंधी 09 00 09

पंजाबी 272 00 272

जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (लेवल प्रथम और द्वितीय) के 48 हजार पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर दी है। भर्ती के लिए 21 दिसंबर से 19 जनवरी तक आवेदन मांगे गए हैं। 25 से 28 फरवरी तक भर्ती परीक्षा होगी। रीट में उत्तीर्ण करीब आठ लाख अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। बोर्ड की विज्ञप्ति के अनुसार लेवल वन के कुल 21 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के 19192 और अनुसूचित क्षेत्र के 1808 पद शामिल हैं। इसी प्रकार लेवल-2 के कुल 27 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के 22790 और अनुसूचित क्षेत्र के 4210 पद शामिल हैं। भर्ती में विशेष शिक्षा के लिए 4500 पद शामिल किए गए हैं। भर्ती की विस्तृत विज्ञप्ति आवेदन की अंतिम तिथि से पहले वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। भर्ती में लेवल-2 के 1500 पद बढ़ाए गए हैं।

मौसम: आज से गिरेगा पारा... बढ़ेगी सर्दी

जयपुर. पहाड़ी इलाकों पर पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होते ही राज्य में भी हवा की दिशा बदली है। उत्तरी हवा प्रभावी होने से सर्दी में इजाफा हुआ। अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री की गिरावट हुई। उत्तरी हवा चलने से अगले 24 घंटे में तेजी से पारा गिरेगा।

बुधवार को फतेहपुर कृषि अनुसंधान केन्द्र पर न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर में भी न्यूनतम तापमान में गिरावट हुई, यहां तापमान 11.4 डिग्री दर्ज किया गया। विक्षोभ का असर कम होने से दिसम्बर के दूसरे पखवाड़े में तेज सर्दी रहेगी।

 

 

सीजे से वार्ता के बाद आंदोलन स्थगित27 दिन बाद आज से काम पर लौटेंगे न्यायिक कर्मचारी

जयपुर . सहायक कर्मचारी की संदिग्धावस्था में मौत से जुड़े मामले में 27 दिन से सामूहिक अवकाश पर चल रहे न्यायिक कर्मचारियों ने बुधवार को मुख्य न्यायाधीश पंकज मित्थल से वार्ता के बाद आंदोलन स्थगित कर दिया।

आंदोलन स्थगित होने के बाद गुरुवार से कर्मचारी काम पर लौट आएंगे। वार्ता के दौरान गृहसचिव और पुलिस आयुक्त भी मौजूद रहे। प्रतिनिधिमंडल की मुख्य सचिव उषा शर्मा से भीवार्ता हुई। राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ के आह्वान पर जयपुर जिला व महानगर के कर्मचारी 27 दिन व अन्य जिलों के कर्मचारी 14 दिन से अवकाश पर थे। इसकी वजह से प्रदेश में अब तक 20 लाख मुकदमों में सुनवाई प्रभावित हुई है।

कर्मचारियों की मुख्य मांग पर एनडीपीएस कोर्ट के जज एसके चलाना के खिलाफ रविवार रात को भांकरोटा थाने में रिपोर्ट दर्ज हो गई थी। इसके बाद हाईकोर्ट प्रशासन ने कर्मचारियों को काम पर लौटने को कहा था।

 

निजी स्कूल पाबंद, सुबह 10 से 4 बजे तक होंगे संचालितसीबीईओ करेंगे निरीक्षण, पाबंद किए

जयपुर. शहर के निजी स्कूलों की मनमानी पर शिक्षा विभाग ने सख्ती दिखाई है। बच्चों को सुबह जल्दी स्कूल बुलाने पर एक ओर जहां बाल आयोग ने शिक्षा निदेशालय से जवाब मांगा है।

वहीं, जयपुर में जिला शिक्षा अधिकारी ने निजी स्कूलों को पाबंद किया है। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ने समय सारिणी जारी की है। इसके तहत एक पारी में चलने वाले निजी स्कूल सर्दियों में सुबह 10 शाम चार बजे ही चलेंगे। इसके अलावा दो पारियों में संचालित स्कूल सुबह साढ़े सात से शाम साढ़े पांच बजे तक चलेंगे। लेकिन पहली पारी में कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों को बुलाया जाएगा।

दूसरी पारी में कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों को बुलाया जा सकता है। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक राजेन्द्र हंस शर्मा ने आदेश जारी कर कहा है कि शिक्षा विभाग ने शिविरा कैलेंडर में समय सारिणी निर्धारित कर रखी है। इसकी पालना निजी स्कूलों को भी करनी होगी। आदेश में कहा है कि अगर निरीक्षण के दौरान स्कूल समय सारिणी के अनुसार संचालित नहीं पाया गया तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। संस्था प्रधान की जिम्मेदारी होगी। वहीं, दूूसरी ओर फाइट फोर राइट के प्रदेश अध्यक्ष सुनील उदेईया ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर शहर में निजी स्कूलों की मनमानी पर लगाम लगाने की मांग की है। गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने बुधवार को सर्दी में जल्दी बुला रहे स्कूल, निजी की मनमानी, नौनिहालों पर पड़ रही भारी शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर स्कूलों की मनमानी को उजागर किया था।

जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक जगदीश मीणा ने सीबीईओ को पाबंद किया है। सभी सीबीईओ स्कूलों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। आदेश में मीणा ने कहा है कि निजी स्कूल शिक्षा विभाग की तय समय सारिणी के अनुसार ही संचालित किए जाएंगे।

डीईओ राजेन्द्र हंस शर्मा ने बताया कि अगर निजी स्कूल मनमानी कर रहे हैं। छोटे बच्चों को सुबह जल्दी बुलाया जा रहा है तो शिक्षा संकुल स्थित जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक और प्रारंभिक के कार्यालय में शिकायत कर सकते हैं। यह शिकायत मोबाइल, मेल या व्यक्तिगत आकर की जा सकती है। शिकायत पर स्कूल के खिलाफ कार्रवाई होगी।

 

राजस्थान के सांसदों ने संसद में उठाई रेल सेवाओं के विस्तार और सुविधाएं बढ़ाने की मांग

 

लोकसभा में गूंजा शेरगढ़ की गैस त्रासदी का मामला

जारी रहे सालासर एक्सप्रेस

जोधपुर से दिल्ली-सराय रोहिल्ला सालासर एक्सप्रेस का संचालन कोहरे के कारण एक दिसम्बर से आगामी 28 फरवरी तक स्थगित करने पर पुनर्विचार करने की मांग करते हुए सांसद ने कहा कि डेगाना और मेड़ता स्टेशनों पर रुकने वाली इस ट्रेन का संचालन जारी रखा जाना चाहिए।

नई दिल्ली. राजस्थान के सांसदों ने संसद के शीतकालीन सत्र में बुधवार को प्रश्नकाल के दौरान प्रदेश के विभिन्न इलाकों में रेल सेवाओं के विस्तार के मुद्दे प्रमुखता से उठाए। मावली-मारवाड़ रेल लाइन के आमान परिवर्तन व सीकर-सवाई माधोपुर जैसे स्टेशनों पर सुविधाओं के विस्तार को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप बन रही योजनाओं में इन प्रोजेक्ट्स को भी शामिल करने का भरोसा दिलाया।

उठा मावली-मारवाड़ का मुद्दा

चित्तौडगढ़ के सांसद सीपी जोशी ने कहा कि बड़ी सादड़ी से उदयपुर और बड़ी सादड़ी से मालवा को जोड़ने की रेल लाइन तो दे दी गई है, लेकिन मावली-मारवाड़ रेल लाइन को भी जोड़ा जाना चाहिए। उन्होंने रेल इंजन में स्वच्छ ईंधन के इस्तेमाल का मुद्दा भी उठाया।

सवाई माधोपुर भीहो शामिल

टोंक-सवाई माधोपुर के सांसद सुखवीर सिंह जौनपुरिया ने सवाई माधोपुर स्टेशन को भी ईको-स्मार्ट योजना में शामिल करने की मांग की। रेल मंत्री ने कहा कि सवाई माधोपुर स्टेशन एनएसजी-3 श्रेणी में आता है। योजना में बड़े स्टेशनों के साथ अन्य स्टेशन भी लिए जा रहे हैं।

सीकर में भी होस्मार्ट स्टेशन

सीकर के सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने सीकर, अलवर, करौली-धौलपुर, भरतपुर, सवाई माधोपुर, जयपुर, टोंक और कोटा के रेलवे स्टेशनों को स्मार्ट स्टेशन में बदलने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि सीकर में ढाई लाख विद्यार्थी पढ़ते हैं। सीकर को भी स्मार्ट स्टेशन के रूप में विकसित किया जाना चाहिए। रेल मंत्री ने कहा कि सीकर में भी यदि यात्रियों की मांग है तो वहां और भी काम किए जा सकते हैं।

 

सांसद बेनीवाल ने कहा प्रधानमंत्री जारी करें विशेष आर्थिक पैकेज

जोधपुर के शेरगढ़ क्षेत्र के भूंगरा गांव में सिलेंडर ब्लास्ट से 24 लोगों की जान जाने का मामला लोकसभा में गूंजा। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रधानमंत्री विशेष पैकेज घोषित करने की मांग की। बेनीवाल ने कहा कि इस हृदय विदारक हादसे में 24 लोगों की जान चली गई और 29 लोग अब भी बर्न यूनिट में भर्ती है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री और जोधपुर से केंद्र में आने वाले मंत्री भी वहां गए, लेकिन कोई विशेष सहायता प्रभावित लोगों को नहीं दी गई।

बेनीवाल ने संविधान (अनुसूचित जनजातियां) आदेश दूसरा संशोधन विधेयक, 2022 की चर्चा में भाग लेते हुए राजस्थान में बिश्नोई और कायमखानी मुस्लिम वर्ग के लोगों को केंद्र में ओबीसी आरक्षण का लाभ देने की मांग उठाई। इसके अलावा उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति में कोई आरक्षण नहीं है। इसके चलते एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग को लगता है संवैधानिक न्यायालयों की नीतियों और न्यायशास्त्र में उनकी आवाज अनसुनी रहती है।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री से मिले बेनीवाल: बेनीवाल ने बुधवार दोपहर को दिल्ली में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव से शिष्टाचार मुलाकात कर विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की। इस अवसर पर उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मौजूद रहे।

वापस शुरू हो ट्रेनों का ठहराव

राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने शून्यकाल के दौरान ट्रेनों के बंद किए गए ठहराव दोबारा शुरू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि गोटन, जालसू, खेडूली, सैंदड़ा में कई ट्रेनों के ठहराव बंद होने से स्थानीय लोगों को निजी एवं अन्य वाहनों से यात्रा करनी पड़ रही है।

हेड कांस्टेबल और दलाल 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

घूसखोर ग्राम विकास अधिकारी व सहयोगी गिरफ्तार

भीलवाड़ा. एसीबी ने हुरड़ा पंचायत समिति के ऊंखलिया पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी हरिशंकर व उसके सहयोगी रामकुंवार को 24 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। यह रिश्वत पांच पुश्तैनी पट्टे जारी करने तथा रजिस्ट्री की एवज में मांगी गई थी। ग्राम विकास अधिकारी हरिशंकर ने परिवादी को रूपाहेली चौराहे पर बुला रुपए रामकुंवार को दिला लिए। एसीबी ने दोनों को दबोच लिया।

राजसमंद. एसीबी ने चारभुजा थाने के हेड कांस्टेबल डाउराम और उसके दलाल भंवरनाथ को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। एसीबी की राजसमंद इकाई को एक परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसके विरुद्ध थाने में दर्ज प्रकरण में उसे आरोपी नहीं बनाने के लिए हेड कांस्टेबल डाउराम ने अपने दलाल भंवरनाथ के माध्यम से 20 हजार रुपए की रिश्वत राशि मांगी और उसे परेशान किया जा रहा था। एसीबी ने दोनों को घूस लेते गिरफ्तार कर लिया।

अलवर के दम्पती से डेढ़ लाख की ठगी

अजमेर झाड़-फूंक से इलाज करने का झांसा देकर दो तांत्रिक अलवर जिले के दम्पती से डेढ़ लाख रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए। अलवर के लालपुरा हाल बाड़मेर निवासी अमर सिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी सुनीता लम्बे समय से बीमार है। दो दिन पहले दो युवक अलवर स्थित आवास पर पहुंचे। उन्होंने बीमार पत्नी पर भूत-प्रेत का साया बताया। खुद को तांत्रिक बता इलाज का विश्वास दिलाया। इसके लिए डेढ़ लाख रुपए लेकर अजमेर दरगाह इलाके में स्थित ढाई दिन के झोंपड़े के पास बुलाया। अमरसिंह मंगलवार देर रात पत्नी सुनीता के साथ पहुंचा। वहां दोनों तांत्रिक मिले। उन्होंने डेढ़ लाख रुपए कपड़े की पोटली बांध कर कहा कि इसे 24 घंटे बाद खोलना। अमरसिंह ने बाद में पोटली खोली तो उसमें रुपए नहीं थे।

 

भारत और चीन संबंधों पर होगा सेशनपुराणों पर भीहोगी चर्चा बिबेक देबरॉय एक सत्र में महोत्सव की सह-निदेशक नमिता गोखले के साथ पुराणों की व्याख्या पर बात करेंगे। साथ ही लेखक मनोज जोशी की पूर्व विदेश सचिव विजय गोखले और चीन और नेपाल में भारत के पूर्व राजदूत रहे श्याम सरन के साथ बातचीत होगी। जिसमें भारत-चीन के संबधों पर चर्चा होगी।

 

जयपुर. जेएलएफ के 16वें संस्करण में नोबेल, बुकर, इंटरनेशनल बुकर, पुलित्जर, साहित्य अकादमी, बैली गिफोर्ड से सम्मानित हस्तियां भी शामिल होंगी। दिल्ली कर्टेनरेज़र में कार्यक्रम में आने वाले लेखक, विचार और अन्य वक्ताओं के नाम जारी करने के साथ कार्यक्रम की जानकारी शेयर की गई। बुधवार को घोषित सूची के अनुसार नोबेल पुरस्कार विजेता लेखक अब्दुलरजाक गुरनाह से ब्रिटिश पब्लिशिंग की एलेक्सेंड्रा प्रिंगल संवाद करेंगी। द एसेंशियल अब्दुलरजाक गुरनाह सत्र में गुरनाह की किताबों पर चर्चा होगी। जेएलएफ के सह निदेशक विलियम डेलरिम्पल और माइकल श्रोताओं को पश्चिम एशिया के अनजाने पहलुओं पर चर्चा करेंगे। एक सत्र लता मंगेशकर को समर्पित होगा।


इस साल इन बड़े बजट की फिल्मों का प्रदर्शन रहा खराबबड़े स्टार्स ने ज्यादा निराश किया

 इस साल बॉक्स ऑफिस पर बड़े बजट और स्टार्स की कई फिल्में रिलीज हुईं। 150 करोड़ से लेकर 500 करोड़ के बजट में बनी इन फिल्मों से निर्माता, निर्देशक, स्टार्स और वितरकों के साथ दर्शकों को भी बहुत उम्मीदें थीं। कुछ स्टार्स तो एक लंबे अंतराल के बाद बॉक्स ऑफिस पर नजर आए थे। लेकिन उम्मीदों का बोझ उठाए ये फिल्में न केवल एक के बाद धराशायी होती चली गईं, बल्कि दर्शकों को ट्रोल करने का मोका भी दे गईं। एक नजर इस साल की ऐसी ही कुछ डिजास्टर फिल्मों पर।

150 करोड़ में बनी शमशेरा

22 जुलाई को रिलीज हुई यशराज फिल्म्स की 150 करोड़ के बजट वाली शमशेरा’, ‘बॉम्बे वेलवेटके बाद रणबीर की सातवीं और अब तक की सबसे बड़ी फ्लॉप थी। कहानी और निर्देशन की खामियां, इसे ले डूबे।

सम्राट पृथ्वीराज’ (175 करोड़)

यशराज की 3 जून को रिलीज हुई यह फिल्म भी दर्शकों को लुभाने में नाकामयाब रही और फिल्म औसत एक्टिंग और विवाद के चलते पिट गई।

आमिर नहीं रहे परफेक्ट

मिस्टर परफेक्शनिस्ट माने जाने वाले और बॉलीवुड में 100 करोड़ से लेकर 600 करोड़ क्लब का ट्रेंड लाने वाले आमिर खान की चार साल बाद आई लाल सिंह चड्ढाभी कुछ अलग देने की बजाय, ओरिजिनल की नकल करने और कमजोर निर्देशन के चलते बॉक्स ऑफिस पर डूब गई। फिल्म का बजट 180 करोड़ रुपए से ज्यादा था। इसके बाद बाहुबलीसे तूफान की तरह आए प्रभास की 350 करोड़ के बजट में बनी राधे श्यामभी उम्मीदो ंपर खरी नहीं उतरी। अक्षय की 100 करोड़ की रक्षा बंधन’, 85 करोड़ में बनी कंगना की धाकड़और यशराज की 86 करोड़ में बनी, ‘जयेशभाई जोरदार’, ‘अटैक’, ‘अनेक’, ‘रनवे 34’, ‘हीरोपंती 2’ और राष्ट्र कवच ओमभी घाटे का सौदा साबित हुईं।

 

हिजाब विरोध पर 400 को सजा

कुल 14,000 से भी ज्यादा लोग गिरफ्तार

अलघासी मेहर ने बताया कि सजा सुनाए गए लोगों में ‘160 लोगों को पांच से 10 साल के बीच, 80 लोगों को दो से पांच साल और 160 लोगों को 2 साल तक की सजा सुनाई गई है।संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार के जानकारों ने एक अनुमान लगाया है कि ईरान में 15 सितंबर से 14,000 से भी ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

तेहरान. ईरान की अदालतें अब हिजाब विरोधी प्रदर्शनों में शामिल हुए लोगों को सख्त सजाएं सुना रही हैं। दो लोगों को फांसी की सजा देने के बाद अब ईरान की राजधानी तेहरान और उसके आसपास की अदालतों ने हाल के हिजाब विरोधी प्रदर्शनों के लिए 400 लोगों को 10 साल तक जेल की सजा सुनाई है।

तेहरान प्रांत के न्यायिक प्रमुख अली अलघासी मेहर ने बताया कि जजों ने दंगाइयोंके लिए उचित फैसला सुनाया है। हालांकि ईरानी निजाम ने यह साफ नहीं किया है कि इन सजा पाने वालों में कितनी महिलाएं और पुरुष हैं।

ईरान को किया जाएगा यूएन संस्था से बाहर

ईरान को महिला अधिकार विरोधी नीतियों के लिए संयुक्त राष्ट्र की महिला संस्था महिलाओं की स्थिति पर आयोगसे बाहर किया जाना तय है। बता दें कि संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद (ईसीओएसओसी) के 2022-2026 के कार्यकाल के लिए गठित 45 सदस्यीय कमीशन ऑन स्टेट्स फॉर वीमनसे इस्लामी गणराज्य ईरान को तत्काल प्रभाव से हटाने के लिए अमरीका एक प्रस्ताव ला रहा है, जिसे बड़ी संख्या में सदस्यों का समर्थन मिल सकता है।

 

शूटिंग: नंबर वन पर हमराजस्थान ने 13 स्वर्ण सहित जीते 24 पदक

जयपुर  नई दिल्ली के करणीसिंह शूटिंग रेंज में चल रही 65वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप शॉटगन ट्रैप, डबल ट्रैप और स्किट में राजस्थान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 13 स्वर्ण सहित 24 पदक जीत पदक तालिका में नंबर वन पोजिशन हासिल की। इसमें 4 रजत और 7 कांस्य पदक शामिल हैं। नंबर दो पर हरियाणा 16 पदकों के साथ वहीं तीसरे स्थान पर पंजाब ने 14 पदक जीते हैं। राजस्थान के 94 खिलाड़ियों का चयन ट्रैप, डबल ट्रैप और स्किट प्रतियोगिता के लिए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हुआ है।

 

Popular posts from this blog

आफताब श्रद्धा मर्डर Case Full Story 2023

 श्रद्धा को मारकर उसके लिव-इन पार्टनर आफताब ने आरी से ही शव के 35 टुकड़े किए थे। श्रद्धा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात कही गई है। इससे 10 दिन पहले माइटोकॉन्ड्रियल DNA रिपोर्ट में श्रद्धा के बाल और हड्‌डी के सैंपल मैच होने की पुष्टि हुई थी। वहीं, पिछले महीने आई एक और DNA जांच में महरौली और गुरुग्राम के जंगलों में पुलिस मिली हड्डियां श्रद्धा की ही निकली थीं।  26 साल की श्रद्धा जिस फ्लैट में आरोपी आफताब के साथ रहती थी, वहां मिले खून के निशान भी श्रद्धा के खून से मैच कर गए हैं। पुलिस ने श्रद्धा के पिता के सैंपल लेकर यह DNA जांच कराई थी। इस तरह पुलिस ने तीन अहम जांचों में आरोपी के खिलाफ सबूत मिलने का दावा किया है। आरोपी आफताब पूनावाला ज्यूडीशियल कस्टडी में है। आफताब ने 18 मई को श्रद्धा का मर्डर किया था  दिल्ली पुलिस के मुताबिक 28 साल के आफताब ने 18 मई को 27 साल की श्रद्धा का मर्डर कर दिया था। दोनों लिव-इन में रहते थे। आफताब ने श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए थे। इन्हें रखने के लिए 300 लीटर का फ्रिज खरीदा था। वह 18 दिन तक रोज रात 2 बजे जंगल में शव के टुकड़े फेंकने जाता था। नार्को और पॉली

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ll बागेश्वर धाम सरकार ll

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ll बागेश्वर धाम सरकार ll  के नाम से जाने जाते है. एक भारतीय कथावाचक ( कथा वाचक ) आध्यात्मिक हिंदू नेता हैं. बागेश्वर धाम महाराज के नाम से लोकप्रिय हैं. शास्त्री भारत के मध्य प्रदेश राज्य के छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा के प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर हैं. उनका जन्म 4 जुलाई 1996 को छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में एक सरयूपारीण ब्राह्मण परिवार में हुआ था. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बचपन उनके ही गांव में बीता है. वह एक सामान्य गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं. धीरेंद्र शास्त्री बहुत ही सौम्य स्वभाव के व्यक्ति हैं. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही सरकारी स्कूल से प्राप्त की. अपने बचपन में आस-पास के गाँवों में वे भीख मांगकर , रामचरितमानस और सत्यनारायण कथा सुनाकर जीविकोपार्जन करते थे. वर्तमान में वह अविवाहित हैं परन्तु शीघ्र ही विवाह करने का विचार कर रहे हैं .   उन्होंने ये भी बताया की जयाकिशोरी उनकी बहन जैसी हैं तथा उनके और जयाकिशोरी के विवाह की खबर अफवाह मात्र है . धीरेंद्र कृष्ण का जन्म और पालन-पोषण एक हिंदू सरयूपारीण ब्राह्मण प

ABOUTE UDAIPUR

Udaipur is known as a city that possesses water lakes filled with tranquility and is also popularly called the City of Dawn. This city is naturally beautiful and along with its beauty it also possesses a very wealthy social, natural and cultural heritage, ecological richness and aesthetic beauty. The scenic beauty of the city is preserved in its lakes, the opulent and serene Aravalis, pleasant gardens, harmonious monuments and abundant green vegetation. Lake Pichola is considered to be one of the treasured possessions of Udaipur that plays a very important role in adding to the beauty of the city and alluring visitors to the city from time to time. Udaipur, previously known as Mewar, is a very old kingdom in Rajasthan and it is typically found that even today the city instills great pride and seniority among the citizens. There can be absolutely no doubt in the fact that Udaipur is a city that possesses historic importance because it was the capital of Mewar that was ruled by Maharana