Skip to main content

राजस्थान में अगले 24 घंटे कड़ाके की ठंड:घने कोहरे के कारण 6 गाड़ियां भिड़ीं; 4 जनवरी बाद फिर से तेज होगी सर्दी II

राजस्थान में अगले 24 घंटे कड़ाके की ठंड:घने कोहरे के कारण 6 गाड़ियां भिड़ीं; 4 जनवरी बाद फिर से तेज होगी सर्दी

राजस्थान में इस सीजन में सर्दी के तेवर अब तक नरम ही रहे है। नए साल का वेलकम भी कड़ाके की सर्दी से होकर सामान्य सर्दी से होगा। भले ही पिछले 2-3 दिन से उत्तरी हवाएं चलने से राजस्थान में के कुछ हिस्से शीत लहर की चपेट में आए हो और कोल्ड-डे कंडिशन बनने के साथ पारा माइनस में चला गया हो, लेकिन सर्दी के ये तेवर अगले 24 घंटे ही रहेंगे। 29 दिसंबर से राज्य में फिर से तापमान बढ़ने लगेगा और सर्द हवा और कोहरे से राहत मिलने लगेगी। इसके बाद 4 जनवरी से कड़ाके की सर्दी पड़ेगी। 

वहींघने कोहरे का असर सड़कों पर दिखने लगा है। आज सुबह सीकर में ट्रक ने रोडवेज बस के टक्कर मार दी। घने के कोहरे के कारण छह गाड़ियां इन वाहनों से टकरा गईं। इस हादसे में रोडवेज कंडक्टर की मौत हो गई।



हर साल की तरह इस साल लोगों को 31 दिसंबर या एक जनवरी को तेज सर्द हवाओं और कड़ाके की सर्दी जैसा मौसम देखने को नहीं मिलेगा। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 29 दिसंबर से उत्तर भारत के हिस्सों में एक नया वेस्टर्न डिर्स्टबेंस एक्टिव होगा, इसका असर गिलगिट-बाल्टिस्तान, कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश की ऊंची पहाड़ियों पर देखने को मिलेगा।

इससे वहां बारिश के साथ हल्का स्नोफॉल (बर्फबारी) होगा। इस सिस्टम के एक्टिव होने से उत्तरी हवाओं का मैदानी इलाकों में आना कम हो जाएगा, जिससे तापमान बढ़ने लगेगा और लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिलने लगेगी। इस सिस्टम का असर 2-3 जनवरी तक रहेगा। 4 जनवरी से वापस उत्तरी हवाएं एक्टिव होंगी और तापमान गिरने लगेगा, जिससे एक बार फिर कोल्ड-वेव और कोल्ड जैसी कंडिशन देखने को मिलेगी।

2016 के बाद पहला सीजन जाएगा सूखा
इस सीजन सर्दी कम पड़ने के साथ मावठ भी अब तक नहीं हुई और 31 दिसंबर तक प्रदेश में मावठ होने के कोई आसार भी नहीं है। साल 2016 के बाद ये ऐसा होगा, जब दिसंबर के महीने में एक बूंद पानी कहीं नहीं बरसा। साल 2016 में भी दिसंबर के महीने में एक बूंद पानी नहीं बरसा था। उस साल चूरू में दिसंबर का न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही नहीं गया था। वहीं, बीकानेर में भी साल 2016 का दिसंबर सबसे कम ठंडा रहा था, यहां दिसंबर के महीने का सबसे कम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ था।

जयपुर में पिछले 11 साल में दिसंबर का न्यूनतम तापमान

साल

न्यूनतम तापमान

2011

5.6

2012

6.1

2013

4.5

2014

3.4

2015

4.2

2016

8.5

2017

8

2018

5

2019

1

2020

 

Popular posts from this blog

CORANA ALERT " DECEMBER 2022 "

हल्ला चीन का , रफ्तार लैटिन अमेरिका में सबसे तेज पिछले 28 दिनों में यहां कोरोना के 87% नए केस बढ़े , WHO की रिपोर्ट में चौंकाने वाले फैक्ट्स चीन में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों की चर्चा जोरों पर है। हेल्थ एक्सपर्ट बता रहे हैं कि यहां संक्रमण अब तक की सबसे तेज रफ्तार से बढ़ रहा है , लेकिन WHO की 21 दिसंबर को जारी वीकली रिपोर्ट में चौंकाने वाली बात सामने आई है। पिछले 28 दिनों में लैटिन अमेरिकी देशों में चीन के मुकाबले दोगुनी रफ्तार से कोरोना फैल रहा है। हालांकि कोरोना से मौत के मामलों में चीन की रफ्तार अभी भी सबसे तेज है। हमने WHO की कोरोना से जुड़ी पिछली 4 वीकली रिपोर्ट पढ़ी। भास्कर एक्सप्लेनर में पेश है उन रिपोर्ट की सभी जरूरी बातें … WHO के 6 में से 4 रीजन में घट रहे कोरोना के मामले , दो रीजन में बढ़े विश्व स्वास्थ्य संंगठन दुनिया को 6 हिस्सों में बांटकर कोरोना वायरस की वीकली रिपोर्ट जारी करता है। इन 6 में से 4 क्षेत्रों में कोविड- 19 के मामले स्थिर हैं या घट रहे हैं। वहीं दो क्षेत्रों में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना बढ़ने वाले इलाकों में वेस्टर्न पैसिफिक और अमेरिका री...

tom cruise // Happy Karishmash Day

  सज गए चर्च , आज प्रार्थनाएं: आर्चबिशप का संदेश- क्रिसमस शांति और सद्भाव के संचार का शुभ संदेश देता है राजधानी में रोशनी से सभी चर्च जगमगा गए। क्रिसमस के उपलक्ष्य में प्रदेश भर के गिरजाघर सज गए हैं। बाजार में क्रिसमस ट्री , सेंटा क्लॉज ड्रेस और मुखौटों की खूब बिक्री हुई। इस दौरान सबसे ज्यादा बिक्री केक की रही। सुबह से लोग तैयार होकर गिरिजाघरों में प्रार्थनाएं करने पहुंचे। इस दिन सभी क्रिश्चियन अपने घरों व चर्च में प्रभु यीशु का जन्मोत्सव मनाया। भोपाल के आर्चबिशप डॉ. एएएस दुरईराज ने कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए सभी से त्योहार पर सावधानियां बरतने के लिए कहा है। उन्होंने सभी को क्रिसमस व नववर्ष की बधाई दी। आर्चबिशप ने क्रिसमस पर संदेश देते हुए कहा- प्रभु यीशु का जन्मोत्सव ‘ क्रिसमस पर्व ’ शांति और सद्भाव के संचार का शुभ संदेश देता है , जो पूरी मानवता को एकता , प्रेम और भाईचारे के संदेश से जोड़ता है। संत फ्रांसिस हमें क्रिसमस के दौरान पालन की जाने वाली विभिन्न परंपराओं से सादगी और पर्यावरण संरक्षण को सीखने के लिए आमंत्रित करते हैं। क्रिसमस का उल्लास हर धर्म , जाति और समुदाय म...

नाबालिग II

नाबालिग को बहन-जीजा ने रेड लाइट एरिया में बेचा: नशे में जीजा और उसके भाई ने किया रेप , पढ़ाने के बहाने ले गए कोलकाता जीजा ने अपनी नाबालिग साली को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ रेप किया। इसके बाद उसको डरा-धमकाकर जीजा के पिता , भाई और उसके खुद के भानजे ने भी रेप किया। आरोपी जीजा ने नाबालिग को वेश्यावृत्ति में धकेलने के लिए अपने दोस्तों से भी रेप करवाया। आरोपी का जब इतने से भी मन नहीं भरा तो उसको कोलकाता के रेड लाइट एरिया में बेच दिया। मामला धौलपुर जिले के कोतवाली थाना इलाके का है। नशीला पदार्थ खिलाकर जीजा ने किया रेप सीओ सिटी सुरेश सांखला ने बताया 20 दिसंबर को 16 साल की नाबालिग ने रिपोर्ट दी। उसने बताया कि साल 2020 में उसके पिता हत्या के मामले में जेल चले गए थे। उसके नाबालिग होने के कारण उसकी बहन और जीजा ने भविष्य संवारने का आश्वासन दिया और अगस्त 2020 में उसे अपने घर ले गए। कुछ दिन बाद उसके जीजा की नीयत बिगड़ने लगी। एक दिन उसके जीजा ने नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ रेप किया। इसके बाद उसका जीजा , जीजा का भाई और उसके खुद का भानजा नशीला पदार्थ खिलाकर अलग-अलग समय में उसके साथ रेप करते। इस...