Skip to main content

tom cruise // Happy Karishmash Day

 सज गए चर्च, आज प्रार्थनाएं: आर्चबिशप का संदेश- क्रिसमस शांति और सद्भाव के संचार का शुभ संदेश देता है


राजधानी में रोशनी से सभी चर्च जगमगा गए। क्रिसमस के उपलक्ष्य में प्रदेश भर के गिरजाघर सज गए हैं। बाजार में क्रिसमस ट्री, सेंटा क्लॉज ड्रेस और मुखौटों की खूब बिक्री हुई। इस दौरान सबसे ज्यादा बिक्री केक की रही। सुबह से लोग तैयार होकर गिरिजाघरों में प्रार्थनाएं करने पहुंचे। इस दिन सभी क्रिश्चियन अपने घरों व चर्च में प्रभु यीशु का जन्मोत्सव मनाया। भोपाल के आर्चबिशप डॉ. एएएस दुरईराज ने कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए सभी से त्योहार पर सावधानियां बरतने के लिए कहा है। उन्होंने सभी को क्रिसमस व नववर्ष की बधाई दी।

आर्चबिशप ने क्रिसमस पर संदेश देते हुए कहा- प्रभु यीशु का जन्मोत्सव क्रिसमस पर्वशांति और सद्भाव के संचार का शुभ संदेश देता है, जो पूरी मानवता को एकता, प्रेम और भाईचारे के संदेश से जोड़ता है। संत फ्रांसिस हमें क्रिसमस के दौरान पालन की जाने वाली विभिन्न परंपराओं से सादगी और पर्यावरण संरक्षण को सीखने के लिए आमंत्रित करते हैं। क्रिसमस का उल्लास हर धर्म, जाति और समुदाय में धर्मनिरपेक्ष परंपरा के रूप में दिखाई देता है।

क्रिसमस पर, मैं प्रत्येक ईसाई को आमंत्रित करता हूं कि वे जरूरतमंदों की मदद करें और ईसा मसीह की दया, प्रेम और सेवा से प्रेरित होकर सेवा कार्यों में आगे बढ़ें। हम इस क्रिसमस के त्योहार को आनंद और भक्ति के साथ मनाएं और अपने समुदायों और दुनिया में एकता और भाईचारा बढ़ाएं।

क्रिसमस मनाने के क्रम में भोपाल महाधर्मप्रांत में प्रार्थना का आयोजन विभिन्न गिरिजाघरों में हो रहा है। कई गिरिजाघरों में श्रद्धालुओं के आध्यात्मिक लाभ के लिए बाइबिल पठन और प्रवचन आयोजित किए गए। घरों व गिरिजाघरों में क्रिसमस कैरोल गाकर प्रभु के आगमन का संदेश दिया जा रहा है। ईसाई समुदाय में भी कोरोना के बाद एक बार फिर से वही उत्साह और रौनक देखा जा रहा है। लोगों ने घरों मं सदस्य चरनी, गौशाला, बनाई। घरों को सजाया गया। क्रिसमस ट्री, केक, मिठाई आदि बनाए गए।

शुक्रवार रात से कार्यक्रम शुरू
24
दिसंबर 2022 को रात 10 बजे से भोपाल के विभिन्न गिरजाघरों में प्रभु यीशु के जन्मोत्सव पर बाईबिल पाठ के साथ विशेष प्रार्थनाएं हुईं। सेंट फ्रांसिस कैथेड्रल में भी रात 10 बजे से विशेष प्रार्थनाएं हुईं। 25 दिसंबर क्रिसमस की सुबह भी गिरिजाघरों में प्रार्थना सभा आयोजित की गईं।

 

सबसे बड़े एक्शन स्टार टॉम क्रूज:फिल्म टॉपगन मेवरिक ने 2022 में की सबसे ज्यादा कमाई, दुनियाभर में 12 हजार करोड़ रुपए कमाए

टॉम क्रूज40 सालों से हॉलीवुड इंडस्ट्री में मौजूद और दुनिया के लिए एक्शन सीन्स के ट्रेंडसेटर। चाहे बुर्ज खलीफा पर चढ़ना हो या बाइक को पहाड़ से कूदाना…60 की उम्र में भी अपनी फिल्मों के सारे एक्शन सीन्स खुद ही करने वाले एक्टर। अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए टॉम क्रूज तीन गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीत चुके हैं। इतना ही नहीं, वह तीन बार ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट हो चुके हैं। टॉम क्रूज के इस चार दशक लंबे करियर को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि वह अपनी पीढ़ी के सबसे बड़े स्टार है। मौजूदा समय में टॉम 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म Top Gun Maverick को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में अपनी इस फिल्म के इतने सफल होने के बाद टॉम क्रूज ने स्काई डाइविंग कर फैन्स को शुक्रिया कहा।

बेवर्ली हिल्स में आलीशान हवेली के साथ फ्लोरिडा में पेंटहाउस भी

4 हजार करोड़ रुपए से भी ज्यादा की संपत्ति के मालिक टॉम के दुनियाभर में कई आलीशान घर हैं। मिशन इम्पॉसिबल स्टार के पास कैलीफोर्निया के बेवर्ली हिल्स में एक आलीशान हवेली है। 2007 में उन्होंने इसे 248 करोड़ रुपए में खरीदा था। यहां टॉम अपनी पहली पत्नी केटी होम्स और बेटी सूरी के साथ रहते थे। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो इसे टॉम ने 314 करोड़ रुपए में बेच दिया है। मौजूदा समय में टॉम फ्लोरिडा के क्लियर वॉटर पेंटहाउस में अपने बेटे कोनोर क्रूज के साथ रहते हैं। टॉम ने इस पेंटहाउस को 2017 में खरीदा था।

सुरक्षा के लिए अपने पेंटहाउस में लगाए 100 से ज्यादा स्पाई कैमरे
मिशन इमपॉसिबल एक्टर अपनी प्राइवेसी और सिक्योरिटी को लेकर काफी सीरियस रहते हैं। पेंटहाउस में शिफ्ट होने से पहले टॉम ने सिक्योरिटी के लिहाज से उसमें काफी बदलाव किए। चाहे वो ओपन रुफटॉप को बंद करवाना हो या खिड़कियों को व्हाइट शीट से बंद करना। टॉम 2021 में इस पेंटहाउस में शिफ्ट हुए थे लेकिन उससे पहले उन्होंने इसे एक किले में बदलने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। द सन की रिपोर्ट के मुताबिक- इस पेंटहाउस में शिफ्ट होने से पहले टॉम ने पेंटहाउस के चारों तरफ करीब 100 स्पाई कैमरे भी लगवाए। प्रॉपर्टी रिकॉर्ड के अनुसार, इस पेंटहाउस में टॉम की तीन बहनें- कैस कैपाजोरियो, ली ऐनी गिलोटे और मैरियन हेनरी भी तीसरी, चौथी और पांचवीं मंजिल पर रहती हैं।

बचपन से ही टॉम क्रूज को है डिस्लेक्सिया

कोई भी ऐसा व्यक्ति जिसने टॉप गन, द लास्ट समुराई या मिशन इम्पॉसिबल जैसी हॉलीवुड हिट फिल्में देखी हो, वो विश्वास नहीं करेगा कि टॉम क्रूज को पढ़ने में परेशानी होती है। दरअसल टॉम क्रूज जिनका पूरा नाम थॉमस क्रूज मेफोटर IV है, वो सात साल की उम्र से डिस्लेक्सिक हैं। डिस्लेक्सिया के कारण टॉम का स्कूली जीवन काफी मुश्किल से गुजरा। हालांकि एक्टिंग करते वक्त टॉम इतने फोकस्ड रहते हैं कि उन्हें इस डिस्लेक्सिया से कोई दिक्कत नहीं होती। वैसे टॉम शुरूआत से एक्टर नहीं बल्कि स्पोर्ट्स स्टार बनना चाहते थे। स्कूल के दिनों में वो फील्ड हॉकी टीम में एक स्टार थे, उन्होंने अपना अधिकांश खाली समय प्रैक्टिस करने में बिताया। हालांकि एक घुटने की चोट के बाद उन्हें हॉकी छोड़नी पड़ी और यही से शुरू हुआ उनके एक्टर बनने का सफर।

विंटेज फाइटर जेट के साथ एक प्राइवेट जेट के भी मालिक

टॉम क्रूज 1994 से ही एक प्रोफेशनल पायलट हैं। उनके पास फाइटर जेट से लेकर अलग-अलग टाइप के प्लेन उड़ाने का लाइसेंस है। लाइसेंस के साथ-साथ टॉम एक विटेंज फाइटर जेट और प्राइवेट जेट के भी मालिक हैं। रिपोर्ट्स की माने तो उनके पास एक विंटेज P-51 Mustang है, जो वर्ल्ड वॉर-2 के टाइम का बना हुआ है। इसके अलावा उनके पास एक Gulfstream IV G4 प्राइवेट जेट भी है। इस जेट की कीमत लगभग 165 करोड़ रुपए है और इसमें 19 लोग बैठ सकते हैं।

रोचक: प्राइवेट जेट से मंगवाए अपनी पसंदीदा बेकरी से 300 केक
2021 के दिसंबर की बात है, टॉम अपनी फिल्म मिशन इमपॉसिबल की शूटिंग में व्यस्त थे। उनकी टीम क्रिसमस मनाने की तैयारी कर रही थी। इसी वक्त टॉम क्रूज ने टीम को सरप्राइज देने के लिए कुछ आउट ऑफ द बॉक्स किया। उन्होंने अपने प्राइवेट जेट को लॉस एंजेलिस भेजा और एलए की अपनी पसंदीदा बेकरी को फोन किया। बेकरी को 300 केक बनाने का ऑर्डर दिया और फिर केक को उनके प्राइवेट जेट से वापिस यूके डिलीवर करने को बोला। इस तरह सिर्फ क्रिसमस केक के लिए टॉम ने अपने जेट को 8 हजार किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा करवाई।

सुपरबाइक्स के शौकीन टॉम क्रूज लग्जीरियस कार्स के भी मालिक

टॉम जब अपनी फिल्म में दुनिया को नहीं बचा रहे होते, तब वो सड़कों पर अपनी सुपरबाइक्स और कार्स चलाना पसंद करते हैं। उनके गराज में कई लग्जीरियस कार्स और सुपरबाइक्स मौजूद हैं। सुपरबाइक्स में उनकी सबसे पसंदीदा है Vyrus 987 C3-4V, भारत में इस बाइक की कीमत 48 लाख रुपए है। इसके अलावा कार्स में टॉम की सबसे फेवरेट है, Bugatti Veyron। भारत में इस कार की कीमत 13 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। टॉम की यह कार 2.5 सेकेंड्स में 0 से 100 km/h की स्पीड पकड़ लेती है।

टाॅम क्रूज की नेटवर्थ और कमाई
एक्टर टॉम क्रूज की अधिकतर कमाई फिल्मों से होती है। वह एक्टर होने के साथ ही प्रोड्यूसर भी हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो टाॅम क्रूज एक महीने में 30 करोड़ रुपए की कमाई करते हैं। वहीं उनकी सालाना कमाई की बात करें तो टाॅम क्रूज 4 हजार करोड़ रुपए तक कमा लेते हैं। अमेरिकन एक्टर और प्रोड्यूसर टाॅम की नेटवर्थ 570 मिलियन डॉलर यानी 4 हजार करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। टाॅम क्रूज हॉलीवुड और अन्य फिल्म इंडस्ट्रीज के सबसे मशहूर कलाकारों में शामिल हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार हॉलीवुड फिल्में देखने वाले 10 में से 8 लोग टाॅम क्रूज के फैन होते हैं।

 

लाल किले से राहुल गांधी का बीजेपी पर हमला:कहा- मेरी इमेज खराब करने में करोड़ों खर्च किए, मैंने महीनेभर में देश को सच्चाई दिखाई

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली में है। यहां शनिवार शाम उन्होंने लाल किले से जनता को संबोधित किया। राहुल ने कहा कि बीजेपी ने मेरी इमेज खराब करने के लिए करोड़ों रुपए लगा दिए, मैं एक शब्द नहीं बोला। मैंने भारत जोड़ो यात्रा से एक महीने में देश को सच्चाई दिखा दी। राहुल बोले जब मैं राजनीति में आया, तब मीडिया वाले चौबीस घंटे राहुल गांधी, राहुल गांधी करते थे। बीजेपी ने मेरी छवि खराब करने में हजारों करोड़ रुपए लगा दिए, मैं एक शब्द नहीं बोला। मैंने यह भी नहीं कहा कि यह गलत कह रहे हैं। इसके बाद पूरा मीडिया, वॉट्सऐप, फेसबुक पर मेरी छवि खराब करने में लग गए। लेकिन सच्चाई को छिपाने की कितनी भी कोशिश कर लो, कहीं न कहीं से सच्चाई बाहर आ ही जाती है। मैंने भारत जोड़ो यात्रा से एक महीने में देश को सच्चाई दिखा दी।

मीडिया हिंदू-मुस्लिम के नाम पर नफरत फैला रहा
राहुल ने कहा कि मीडिया केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रहा है। वह चौबीसों घंटे हिंदू-मुस्लिम के नाम पर नफरत फैला रहा है, जबकि देश में सच्चाई यह नहीं है। मैंने इस यात्रा में पाया कि देश में लोगों के बीच भाईचारा है। सब एक दूसरे को प्यार करते हैं।

यह मीडिया की गलती नहीं है, इनके पीछे जो शक्ति है वह इन्हें कंट्रोल कर रही है। यह सब वास्तविक समस्याओं से देश का ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है।


देश में मोदी नहीं, अंबानी-अडाणी की सरकार है

राहुल गांधी ने पूछा कि देश में नरेंद्र मोदी की सरकार नहीं है, यह अंबानी-अडाणी की सरकार है। मैं 2800 किलोमीटर पैदल चला हूं, मुझे कहीं नफरत नहीं दिखी। आज देश का युवा बेरोजगार है। अगर इस देश में युवाओं को कोई रोजगार दे सकता है तो देश के किसान और छोटे व्यापारी हैं। लेकिन इनके लिए देश की बैंकों के दरवाजे बंद रहते हैं।

रविवार को अटल समाधि और राजघाट जाएंगे राहुल

शनिवार को यात्रा में अभिनेता कमल हासन, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा भी शामिल हुए। राहुल गांधी शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि स्थल, राजघाट, शक्ति स्थल, वीर भूमि और विजय घाट जाने वाले थे, लेकिन देर होने की वजह से अब राहुल रविवार को इन लोगों की समाधियों पर श्रद्धांजलि देने जाएंगे।

यात्रा के दौरान राहुल ने हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पर चादर चढ़ाई। इससे पहले उन्होंने आश्रम चौक स्थित जयराम आश्रम में सियाराम दरबार के दर्शन किए। दिल्ली कांग्रेस के मुताबिक, यात्रा शनिवार को 23 किमी का सफर तय करके देर शाम लाल किले पर समाप्त होगी। इसके बाद यात्रा में 9 दिन का ब्रेक रहेगा।

बता दें कि कन्याकुमारी से चलकर राहुल ने पिछले 107 दिन में तीन हजार किलोमीटर की दूरी तय की है। राहुल की यात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बड़ी भीड़ पहुंची है। इस वजह से दिल्ली पुलिस ने दो दर्जन से ज्यादा जगह ट्रैफिक डायवर्ट किया है। वहीं, बदरपुर बॉर्डर से लाल किले तक हैवी ट्रैफिक रहने की संभावना जताई है। दिल्ली में राहुल ने कहा- मैंने RSS और BJP के लोगों से कहा है कि हम आपके नफरत के बाजार में प्यार की दुकान खोलने आए हैं।

भाजपा ने पूछा- क्या प्यार भी खरीदा-बेचा जा सकता है
राहुल गांधी के इस बयान पर भाजपा ने पटलवार किया है। बीजेपी प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में बहुत भ्रष्टाचार किए हैं। इसीलिए उन्हें लगता है कि हर चीज खरीदी और बेची जा सकती है। उन्होंने सवाल पूछा कि क्या प्यार भी खरीदा और बेचा जा सकता है।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है। कांग्रेस की नीतियों की वजह से देश का बंटवारा हुआ है। भारत जोड़ो यात्रा में टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग घूम रहे हैं।

 

Popular posts from this blog

आफताब श्रद्धा मर्डर Case Full Story 2023

 श्रद्धा को मारकर उसके लिव-इन पार्टनर आफताब ने आरी से ही शव के 35 टुकड़े किए थे। श्रद्धा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात कही गई है। इससे 10 दिन पहले माइटोकॉन्ड्रियल DNA रिपोर्ट में श्रद्धा के बाल और हड्‌डी के सैंपल मैच होने की पुष्टि हुई थी। वहीं, पिछले महीने आई एक और DNA जांच में महरौली और गुरुग्राम के जंगलों में पुलिस मिली हड्डियां श्रद्धा की ही निकली थीं।  26 साल की श्रद्धा जिस फ्लैट में आरोपी आफताब के साथ रहती थी, वहां मिले खून के निशान भी श्रद्धा के खून से मैच कर गए हैं। पुलिस ने श्रद्धा के पिता के सैंपल लेकर यह DNA जांच कराई थी। इस तरह पुलिस ने तीन अहम जांचों में आरोपी के खिलाफ सबूत मिलने का दावा किया है। आरोपी आफताब पूनावाला ज्यूडीशियल कस्टडी में है। आफताब ने 18 मई को श्रद्धा का मर्डर किया था  दिल्ली पुलिस के मुताबिक 28 साल के आफताब ने 18 मई को 27 साल की श्रद्धा का मर्डर कर दिया था। दोनों लिव-इन में रहते थे। आफताब ने श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए थे। इन्हें रखने के लिए 300 लीटर का फ्रिज खरीदा था। वह 18 दिन तक रोज रात 2 बजे जंगल में शव के टुकड़े फेंकने जाता था। नार्को और पॉली

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ll बागेश्वर धाम सरकार ll

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ll बागेश्वर धाम सरकार ll  के नाम से जाने जाते है. एक भारतीय कथावाचक ( कथा वाचक ) आध्यात्मिक हिंदू नेता हैं. बागेश्वर धाम महाराज के नाम से लोकप्रिय हैं. शास्त्री भारत के मध्य प्रदेश राज्य के छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा के प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर हैं. उनका जन्म 4 जुलाई 1996 को छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में एक सरयूपारीण ब्राह्मण परिवार में हुआ था. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बचपन उनके ही गांव में बीता है. वह एक सामान्य गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं. धीरेंद्र शास्त्री बहुत ही सौम्य स्वभाव के व्यक्ति हैं. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही सरकारी स्कूल से प्राप्त की. अपने बचपन में आस-पास के गाँवों में वे भीख मांगकर , रामचरितमानस और सत्यनारायण कथा सुनाकर जीविकोपार्जन करते थे. वर्तमान में वह अविवाहित हैं परन्तु शीघ्र ही विवाह करने का विचार कर रहे हैं .   उन्होंने ये भी बताया की जयाकिशोरी उनकी बहन जैसी हैं तथा उनके और जयाकिशोरी के विवाह की खबर अफवाह मात्र है . धीरेंद्र कृष्ण का जन्म और पालन-पोषण एक हिंदू सरयूपारीण ब्राह्मण प

ABOUTE UDAIPUR

Udaipur is known as a city that possesses water lakes filled with tranquility and is also popularly called the City of Dawn. This city is naturally beautiful and along with its beauty it also possesses a very wealthy social, natural and cultural heritage, ecological richness and aesthetic beauty. The scenic beauty of the city is preserved in its lakes, the opulent and serene Aravalis, pleasant gardens, harmonious monuments and abundant green vegetation. Lake Pichola is considered to be one of the treasured possessions of Udaipur that plays a very important role in adding to the beauty of the city and alluring visitors to the city from time to time. Udaipur, previously known as Mewar, is a very old kingdom in Rajasthan and it is typically found that even today the city instills great pride and seniority among the citizens. There can be absolutely no doubt in the fact that Udaipur is a city that possesses historic importance because it was the capital of Mewar that was ruled by Maharana